भिंड। गोहद के वार्ड नंबर पांच लक्ष्मण तलैया में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसका निकाह बीते चार जुलाई को लक्ष्मण तलैया के पास रहने वाले एक युवक के साथ हुआ था. निकाह के बाद महिला अपने ससुराल में ही रह रही थी.
रविवार को उसका शव लटका हुआ मिला. जिसे देख महिला का पति और परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
महिला के परिजनों को सूचना मिलने पर वो भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने ससुराल के लोगों पर आए दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को महिला के परिजनों को सौंप दिया है.
मृतका की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की 2 महीने पहले ही वार्ड नंबर 5 निवासी एक युवक के साथ निकाह हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसको परेशान करते थे, इसी के चलते उसने आत्महत्या की है.