मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही: जर्जर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, सब्जी मंडी जलकर स्वाहा - भीषण आग

मेहगांव कस्बे में बीती रात सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 2 दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई. घटना के तुरंत बाद प्रशासन और दमकल को सूचना दी गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया सबकुछ जलकर रख हो चुका था. दुकानें और सब्जी मिलाकर लगभग 47 लाख का नुकसान हुआ है.

Vegetable market burnt
सब्जी मंडी जलकर स्वाहा

By

Published : Apr 25, 2021, 3:13 PM IST

भिंड।पहले से ही किसान और व्यापारी इस कोरोना संकट से बेहाल हैं. कर्फ्यू के चलते भी आमदनी पर रोक लगी हुई है. आम जनता को राहत देने के लिए प्रशासन ने 4 घंटे के लिए सब्जी बिक्री की छूट दी थी. जिससे सभी व्यापारियों और किसानों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन यह राहत भी सब्जी विक्रेताओं के लिए ज्यादा समय तक नहीं टिकी. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक मेहगांव की सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई. हादसे में मंडी परिसर में बनी 2 दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई.

जर्जर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, सब्जी मंडी जलकर स्वाहा
  • लाखों की सब्जी जलकर खाक

जानकारी में मुताबिक जिन दुकानों में आग लगी उनके करीब 20 लाख रुपय से ज्यादा की सब्जियां भरी हुई थी, जो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं. दुकानें और सब्जी मिलाकर लगभग 47 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी लगने के साथ ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही दमकल को सूचित किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक मंडी की सभी दुकानें खाक हो गई थी.

आग ने मचाया तांडव, 12 किलोमीटर तक जले जंगल

  • शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की वजह प्राथमिक तौर पर मंडी में लगे जर्जर ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से मंडी व्यापारियों को हुए नुकसान की एवज में मुआवजे की कोई बात सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details