भिंड।पहले से ही किसान और व्यापारी इस कोरोना संकट से बेहाल हैं. कर्फ्यू के चलते भी आमदनी पर रोक लगी हुई है. आम जनता को राहत देने के लिए प्रशासन ने 4 घंटे के लिए सब्जी बिक्री की छूट दी थी. जिससे सभी व्यापारियों और किसानों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन यह राहत भी सब्जी विक्रेताओं के लिए ज्यादा समय तक नहीं टिकी. शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अचानक मेहगांव की सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई. हादसे में मंडी परिसर में बनी 2 दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई.
- लाखों की सब्जी जलकर खाक
जानकारी में मुताबिक जिन दुकानों में आग लगी उनके करीब 20 लाख रुपय से ज्यादा की सब्जियां भरी हुई थी, जो पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं. दुकानें और सब्जी मिलाकर लगभग 47 लाख का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी लगने के साथ ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही दमकल को सूचित किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तब तक मंडी की सभी दुकानें खाक हो गई थी.