मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में लापरवाही, 8 अधिकारियों पर गिरी गाज, शोकॉज नोटिस जारी - negligence in CM public service campaign

भिंड जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2 के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 8 अधिकारियों को भिंड कलेक्टर सतीश कुमार ने नोटिस थमाये हैं, जिनमें उनसे इन लापरवाही के पीछे की वजह का जवाब माँगा है.

show cause notice issued to 8 officers in bhind
भिंड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में लापरवाही

By

Published : May 26, 2023, 8:26 AM IST

Updated : May 26, 2023, 11:43 AM IST

भिंड। चुनाव से पहले सरकार सरकार अपनी योजनाओं के जरिए प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सरकारी मशीनरी के कंधे पर है. भिंड जिले में भी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कलेक्टर ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को काम पर लगाया है, लेकिन कहीं ना कहीं इस योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कई अनियमितता और लापरवाहियां सामने आई हैं.

8 अधिकारियों को नोटिस जारी:भिंड जिला कलेक्टर में स्वास्थ्य विभाग से लेकर शिक्षा विभाग तक के अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएम की महत्वाकांक्षी योजना सीएम जनसेवा अभियान पार्ट 2 में जिम्मेदारी तय कर दी है. गुरुवार को इस योजना के सम्बंध में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई अधिकारियों की उदासीनता और कार्यों में रुचि की कमी पायी गई. इसी को लेकर भिंड कलेक्टर सतीश कुमार ने ऐसे 8 अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरायी है और उन्हें नोटिस तक जारी किए गए हैं.

दो नगर पालिका सीएमओ पर गिरी गाज:भिंड कलेक्टर द्वारा सरकारी योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर भिंड नगर पालिका सीएमओ बीरेन्द्र तिवारी और गोहद नगर पालिका के सीएमओ सुरेंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पार्ट 2 की लंबित शिकायतों का निराकरण में लापरवाही करने पर शोकॉज नोटिस जारी किया है, जिसके पीछे लंबित शिकायतों में प्रगति शून्य पायी गई है. साथ ही पूर्व में हुई बैठकों में कई बार कहने के बाद भी स्थिति में सुधार नही देख गया है, ऐसे में नोटिस का जवाब देने के लिए अधिकारियों को 24 घंटे का समय भी दिया गया है. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए दोनों सीएमओ को लापरवाही के लिए गोपनीय चरित्रावली प्रतिवेदन में विपरीत टीप का मतांकन किये जाने के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखने की चेतावनी भी दी गई है.

Read More:

सीएम जनसेवा में लापरवाही का 'कारण बताओ':कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत एंड वाली योजनाओं के कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीएचओ और सीएम जनसेवा स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ आलोक शर्मा, जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ और सीएम जनसेवा के तहत जिला अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ देवेश शर्मा, प्राचार्य आईटीआई भिंड योगेश शर्मा, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति भिण्ड राकेश यादव और भूली कंपनी में पदस्थ भिंड के उप महाप्रबंधक शम्स‍ रजा को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे में जवाब देने का समय दिया गया है. ये कार्रवाई इन अधिकारियों पर अभियान के तहत विभागीय कार्यों में डेटा फीडिंग और कार्यों में प्रगति ना पाए जाने को लेकर की गई है.

कृषि ब्याज माफी पर 13 ब्रांच मेनेजर को नोटिस:शोकॉज नोटिस के अलावा भिंड कलेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए भिंड शहरी क्षेत्र में पदस्थ एमपीईबी के सबइंजीनियर नीतीश कुमार पर भी कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 दिन का वेतन रोका है. यह कार्रवाई उनके खिलाफ पेंडिंग सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में रुचि ना लेने को लेकर की गई है. इसके साथ साथ साथ मुख्यमंत्री कृषक व्याज माफी योजना 2023 के तहत योजना में प्रगति कम रहने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए सहकारी बैंक की 13 शाखाओं के ब्रांच मैनेजरों को भी नोटिस जारी किए है, साथ ही उन्हें चेतावनी दी है कि 3 दिन में कार्य में प्रगति नहीं लाने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 26, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details