भिंड।जिले में छात्रों की रुचि अब पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर बढ़ने लगी है. यही वजह है कि पिछले साल की तरह ही जिले में इस बार भी NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) परीक्षा के लिए एक केंद्र बनाया गया है. यह केंद्र जिला मुख्यालय से सटे कीरतपुरा स्थित आईपीएस एकेडमी स्कूल में है. परीक्षा से पहले प्रशासन ने लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है.
2 बजे से परीक्षा शुरू:नीट परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के सिटी कॉर्डिनेटर राघवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि "जिले में एक मात्र परीक्षा केंद्र स्कूल को बनाया गया है, जहां रविवार को जिले के 458 बच्चे परीक्षा देंगे. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए बच्चों को तय समय सीमा के अंदर केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी, इसके लिए सुबह 11 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी, जो दोपहर 1:30 बजे तक ही मान्य रहेगी. इसके बाद आने वाले किसी छात्र को केंद्र में नहीं आने दिया जाएगा."
सुरक्षा के लिए लगाए जैमर:व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए सिटी कॉर्डिनेटर कुशवाह ने बताया कि "पूरे कैंपस को सेनेटाइज करा दिया गया है. सुरक्षा के लिहाजा से यहां अलग से CCTV लगवाए गए हैं. साथ ही जैमर भी लगवाए जा रहे हैं, जिससे कोई मोबाइल या अन्य डिवाइस के माध्यम से किसी प्रकार की हैकिंग, नकल या परीक्षा को प्रभावित न कर सके. छात्रों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. चंबल में नकल की हिस्ट्री को देखते हुए परीक्षा में आने वाले हर छात्र की तलाशी लेने के साथ ही बाल भी चेक किए जाएंगे, जिससे कि कोई छात्र अपने बालों में कोई डिवाइस छिपा कर न ले जा सके. साथ ही प्रवेश पत्र, फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक और आधार के मिलान के बाद ही छात्र को एंट्री दी जाएगी. बायोमेट्रिक के लिए एनटीए की तरफ से एक टीम आएगी जो सभी छात्रों के फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन करेगी. इस सुरक्षा चेकिंग में करीब डेढ़ घंटे का समय लेगा इस वजह से सभी छात्रों को थोड़ा जल्दी पहुंचना होगा. इसके साथ ही केंद्र पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा, जिससे कोई भी अप्रिय परिस्थिति उत्पन्न होने पर संभाला जा सके."