मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NEET UG 2023: भिंड में भी होगी परीक्षा, एक केंद्र पर 458 बच्चे देंगे एग्जाम, ये चीजें हैं वर्जित

देशभर में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आयुष और डेंटल कॉलेजों में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेस के लिए रविवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) परीक्षा का आयोजन हो रहा है. ऐसे में भिंड में भी एग्जाम के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां जिले भर के छात्र अपने भविष्य को सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.

neet ug 2023 exam held in bhind
नीट परीक्षा 2023

By

Published : May 6, 2023, 9:58 PM IST

भिंड में 458 बच्चे देंगे नीट परीक्षा

भिंड।जिले में छात्रों की रुचि अब पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर बढ़ने लगी है. यही वजह है कि पिछले साल की तरह ही जिले में इस बार भी NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम) परीक्षा के लिए एक केंद्र बनाया गया है. यह केंद्र जिला मुख्यालय से सटे कीरतपुरा स्थित आईपीएस एकेडमी स्कूल में है. परीक्षा से पहले प्रशासन ने लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है.

2 बजे से परीक्षा शुरू:नीट परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के सिटी कॉर्डिनेटर राघवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि "जिले में एक मात्र परीक्षा केंद्र स्कूल को बनाया गया है, जहां रविवार को जिले के 458 बच्चे परीक्षा देंगे. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए बच्चों को तय समय सीमा के अंदर केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी, इसके लिए सुबह 11 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी, जो दोपहर 1:30 बजे तक ही मान्य रहेगी. इसके बाद आने वाले किसी छात्र को केंद्र में नहीं आने दिया जाएगा."

सुरक्षा के लिए लगाए जैमर:व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए सिटी कॉर्डिनेटर कुशवाह ने बताया कि "पूरे कैंपस को सेनेटाइज करा दिया गया है. सुरक्षा के लिहाजा से यहां अलग से CCTV लगवाए गए हैं. साथ ही जैमर भी लगवाए जा रहे हैं, जिससे कोई मोबाइल या अन्य डिवाइस के माध्यम से किसी प्रकार की हैकिंग, नकल या परीक्षा को प्रभावित न कर सके. छात्रों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. चंबल में नकल की हिस्ट्री को देखते हुए परीक्षा में आने वाले हर छात्र की तलाशी लेने के साथ ही बाल भी चेक किए जाएंगे, जिससे कि कोई छात्र अपने बालों में कोई डिवाइस छिपा कर न ले जा सके. साथ ही प्रवेश पत्र, फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक और आधार के मिलान के बाद ही छात्र को एंट्री दी जाएगी. बायोमेट्रिक के लिए एनटीए की तरफ से एक टीम आएगी जो सभी छात्रों के फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन करेगी. इस सुरक्षा चेकिंग में करीब डेढ़ घंटे का समय लेगा इस वजह से सभी छात्रों को थोड़ा जल्दी पहुंचना होगा. इसके साथ ही केंद्र पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा, जिससे कोई भी अप्रिय परिस्थिति उत्पन्न होने पर संभाला जा सके."

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. MP: छात्रा ने OMR शीट बदले जाने का लगाया आरोप, हाईकोर्ट ने NTA और सरकार को दिए ये आदेश
  2. NEET Controversy in MP: छात्रा ने OMR शीट बदले जाने का लगाया आरोप, हाईकोर्ट ने NTA और सरकार को दिए ये आदेश

अपने साथ ये चीजें ही लेकर जाएं परीक्षार्थी:इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए यह जानना भी जरूरी है कि परीक्षा देने के लिए वे अपने साथ क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं. बता दें कि NEET एग्जाम के नियमों की जानकारी देते हुए सिटी कॉर्डिनेटर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि "छात्रों को अपने साथ सिर्फ प्रवेश पत्र, गवर्नमेंट अप्रूव्ड आईडी प्रूफ, 3 फोटोग्राफ, सेनेटाइजर और अगर उन्हें पानी लाना है तो पूरी तरह ट्रांसपेरेंट बोतल में लाना होगा. इसके अलावा कोई भी चीज अंदर ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी. हाथ में अंगूठी, पायल या कंगन जैसे ऑर्नामेंट्स भी आप नहीं पहन सकते हैं. छात्रों को अपने साथ पेन तक लेकर नहीं आना है, वह भी एनटीए द्वारा ही केंद्र के परीक्षा हॉल में उपलब्ध कराया जाएगा."

50 फीसदी परीक्षार्थियों की बढ़ोतरी:बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार जिले में परीक्षार्थियों की संख्या में 50 फीसदी तक इजाफा हुआ है. जहां 2022 में भिंड जिले के करीब 300 बच्चे NEET परीक्षा में शामिल हुए थे. तो वहीं इस बार 458 बच्चों को प्रवेश पत्र जारी हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details