भिंड। मेहगांव में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने हर वर्ग के लोगों के साथ छलावा किया है. कांग्रेस द्वारा किए गए किसी भी वादे पर कमलनाथ सरकार खरी नहीं उतरी.
अपनी ही सरकार को घेरने में लगे हैं कमलनाथ सरकार के मंत्री- नरोत्तम मिश्रा - narottam mishra
भिंड के मेहगांव में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने झाबुआ उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के मंत्री अपनी ही सरकार के घेरने में लगे हैं.
वहीं उपचुनाव को लेकर मिश्रा ने कहा कि 'भूरिया बनाम भूरिया और केंद्रीय मंत्री बनाम पूर्व विधायक से कोई फर्क नहीं नहीं पड़ता, झाबुआ में भाजपा का जीतना तय है'. मंत्री जीतू पटवारी और इमरती देवी के बयानों को भी आड़े हाथों लेते हुये कहा कांग्रेस के मंत्री और विधायक ही अपनी सरकार को घेरने में लगे हैं.
वहीं मुख्यमंत्री कमलमाथ पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'भोपाल में नाव हादसे में 11 बच्चों की मौत हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री जी को उनके घर तक पहुंचने की फुर्सत नहीं मिली , इससे ज्यादा असंवेदनशील सरकार कौन सी होगी'.