भिंड। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज एक दिवसीय भिंड प्रवास पर रहे. भिंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से भी चर्चा की. बातचीत के दौरान उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि "भारतीय जनता पार्टी एक संवैधानिक परंपराओं से चलने वाली पार्टी है. हमारे यहां बयान की भी एक पद्धति है. जिसमें केंद्रीय चुनाव समिति सभी परिस्थितियों पर विचार विमर्श करने के बाद फैसला लेती है. एमपी में पार्टी संगठन ने 39 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और चुनाव से पहले ही इन प्रत्याशियों के चयन के पीछे पार्टी की मंशा है कि विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत के साथ ये उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे."
'बीजेपी की मर्ज़ी वो जब चाहे प्रत्याशी घोषित करे, कांग्रेस को क्या लेना देना':वहीं प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद कांग्रेस की बयानबाजी को लेकर भी उन्होंने तंज कसा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "कांग्रेस के पास न तो कोई विषय है और न ही मुद्दा है. हमारी पार्टी पहले टिकट दे या बाद में, इससे कांग्रेस को क्या लेना देना है. यह हमारी पार्टी का विषय है. कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वे क्या करने वाले हैं. कांग्रेस पिछली बार सत्ता में थी, क्या उनके पास कोई उपलब्धि है बताने के लिए. भिंड जिले में क्या उन्होंने कोई सड़क या पुल का निर्माण किया, या कोई विशेष विकास जनता के लिए कर पाए हों. 10 साल तक UPA की सरकार रही, यदि उनके पास कोई उपलब्धि है तो उसके बारे में खुलकर बताएं. तो जबरन किसी की आंख फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा जब आप बीजेपी की बात करते हैं तो हम विकास की भी बात कर सकते हैं. जनकल्याण की भी बात कर सकते है. सेवा योजनाओं की भी बात कर सकते हैं. मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला, इस बात को भी ठीक से विश्लेषक कर सकते हैं."
'कांग्रेस के नाम कई घोटाले, पहले अपने गिरेबान में झांके': केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि "UPA की सरकार घोटालों की सरकार थी. 2जी घोटाला, जीजाजी घोटाला, हर्षद मेहता स्कैम, सत्यम घोटाला, बोफोर्स घोटाला ये सारे घोटाले कांग्रेस के नाम है. इसीलिए उन्हें UPA का नाम बदलने की ज़रूरत पड़ी, क्योंकि एक बार जब फर्म दिवालिया हो जाती है, तो उसे नाम बदलना ही पड़ता है. ये तो वही बात है कि अपने गिरेबां में झांकते नहीं है, जबरदस्ती दूसरों पर दोषारोपण करते हैं."