भिंड। जिले के गोहद के प्रसिद्ध रावतपुरा धाम में 21 दिसंबर से श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं शुक्रवार शाम संत मुरारी बापू कथावाचन के लिए पहुंच गए हैं.
श्री राम कथा वाचन के लिए रावतपुरा धाम पहुंचे मुरारी बापू - ETV BHARAT
भिंड जिले के प्रसिद्ध रावतपुरा धाम में श्रीराम कथा वाचन के लिए शुक्रवार को संत मुरारी बापू पहुंच गए.
रावतपुरा में 21 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में मुरारी बापू कथा का वाचन करेंगे. शुक्रवार शाम पहुंचे मुरारी बापू ने मंदिर में भगवान के दर्शन कर कार्यक्रम स्थल की रूपरेखा देखी और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान कलेक्टर छोटे सिंह, पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेज आरजे, चंबल डीआईजी अशोक गोयल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपेंद्र दीक्षित, रावतपुरा थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर, लहार एसडीएम ओम नारायण सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.