भिंड। जिले के गोहद नगर पालिका प्रशासन द्वारा सभी 18 वार्डों में नालों की सफाई करवाई जा रही है. कई नाले वर्षों से बंद पड़े थे, लोगों ने मिट्टी डालकर इन पर कब्जा भी कर लिया था.
भिंड: वर्षों से बंद पड़े नालों की नगर पालिका करवा रहा सफाई
भिंड में वर्षों से बंद पड़े नालों की नगर पालिका सफाई करवा रहा है. नालों के जाम होने की स्थिति में लोगों को जल जमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है.
बरसों से बंद पड़े नालों की नगर पालिका करवा रहा सफाई
जिससे दुकान और मकानों में पानी भर रहा था. व्यापारियों और दुकानदारों की शिकायत मिलने पर नगर पालिका सीएमओ सैयद रेहान अली जैदी ने स्वच्छता के विशेष अभियान के तहत कई वर्षों से बंद पड़े नालों को खुदाई करवाकर, साफ सफाई करवाई. जिससे कि गंदगी और मच्छरों से निजात मिलेगी, साथ ही पानी का बहाव होने से घरों में दुकानों में पानी भरने से निजात मिल सकेगी.