भिंड। मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक 26 मई तक गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. लेकिन इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा इस हफ्ते अभी भी लगातार लू चलने की सम्भावना है. जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है.
गोहद का गोहद सबसे गर्म:भिंड जिले में बढ़ती गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. शहर में शनिवार सुबह 7 बजे ही तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं जिले के गोहद में शुक्रवार को 48.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गोहद इलाका प्रदेश का सबसे गर्म स्थान दर्ज किया गया. इसके साथ ही भिंड शहर का तापमान भी 47.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये सावधानियां हैं जरूरी:बढ़े हुए तापमान से पूरे भिंड जिले में लोग बहाल हैं. घर से बाहर निकलते ही भीषण गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. उन्हें लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विशेषज्ञों ने लोगों से कुछ सावधानियां बरतने की अपील की है. उनके मुताबिक इस मौसम में लोगों को सूर्य की सीधी किरणों के सम्पर्क में आने से बचना चाहिए, हल्के रंग के सूती कपड़े पहने, अपना सिर कपड़े गमछे या टोपी से ढक कर रखें, ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थों का सेवन करें. जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहे और पानी की कमी बिल्कुल नहीं होने दें. हो सके तो बेवजह इस तपिश भारी दोपहर में बाहर निकलने से बचें.