भोपाल/भिंड।जम्मू कश्मीर घाटियों में बढ़ी सर्द हवाओं ने वहां का तापमान माइनस चार (-4) डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है, उत्तर की और से आ रही सर्द हवाओं का असर है की मध्यप्रदेश में भी मौसम ठंडा हो चुका है. सोमवार से तीन दिनों तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाक़ों में चक्रवाती तूफ़ान मंडूस का भी असर रह सकता है, जिसकी वजह से भोपाल समेत कुछ इलाक़ों में बादल छाए रहेंगे और पर्याप्त धूप के अभाव में आज से ही मौसम के पारे में और गिरावट दर्ज होगी.
मैंडूस का असर, मौसम में बदलाव:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार (Imd weather report of MP), मैंडूस के प्रभाव से 12 दिसंबर से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इसके चलते इंदौर, खंडवा, इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर-मालवा, सागर, रीवा, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, जबलपुर और शहडोल में बादल छाने के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. तापमान गिरने से 15 दिसंबर के बाद शीतलहर और ठंड में तेजी होने की उम्मीद है. बारिश होने से दिन का अधिकतम पारा 20 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो सकता है.
यहां होगी बारिश, फिर शुरू होगी कड़ाके की ठंड:वहीं मध्य प्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवाती तूफान मैंडूस के प्रभाव से एक बार फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होने लगा है वातावरण में नमी बढ़ने से आज रविवार काे पूर्वी मध्य प्रदेश पर बादल छाने और पश्चिमी विक्षोभ के असर से साेमवार और मंगलवार काे जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलाें में कहीं कहीं वर्षा भी हाे सकती है. पूर्व व मध्य प्रदेश के बदलाव से ग्वालियर-अंचल में भी नमी आएगी और 12 से 14 दिसंबर के बीच हल्का कोहरा छा सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 12 दिसंबर को कमजोर पड़ने पर फिर से उत्तरी हवा का चलना शुरू होगा 14 दिसंबर से फिर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी और कड़ाके की ठंड (MP cold wave) की शुरुआत होगी. 12 व 13 दिसंबर को पूर्वी व दक्षिण मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा के आसार हैं, इस वजह से नमी से हल्के से मध्यम कोहरे के भी आसार बन रहे हैं.
ठंड की दस्तक के साथ दिल के मरीजों की देखभाल जरूरी, जानिए कैसे रखें अपना ध्यान