भिंड।मौसम में सर्द हवाएं महसूस होने लगी है, पारा दिन ना दिन लुढ़क रहा है. मध्यप्रदेश के सभी जिलों में ठंड का असर दिखायी दे रहा है, खासकर सुबह शाम तापमान में गिरावट दर्ज की रही है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है, पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान नर्मदापुरम के पचमढ़ी शहर में दर्ज किया गया. (MP Weather Today) पचमढ़ी का तापमान न्यूनतम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि छतरपुर के नौगांव 6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा .
आज के मौसम के हाल:
भोपाल: राजधानी भोपाल में सुबह शाम तापमान सर्द लहरों के साथ कम हो रहा है. रविवार को राजधानी का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सोमवार को भी तापमान में बदलाव ना होने के आसार हैं.
इंदौर: पिछले 24 घंटों में इंदौर का तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सोमवार को भी यथावत रहने की संभावना है. शाम में हवा में ठंडक बढ़ने से तापमान मैं और कमी भी आ सकती है.