भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है. आरक्षक ने 2012 व्यापम भर्ती परीक्षा (Vyapam recruitment exam) में फर्जावाड़ा किया था. आरोपी को भोपाल से आयी एसटीएफ की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. आरक्षक पर आरोप है कि उसने साल्वर की मदद से व्यापमं की आरक्षक परीक्षा पास की थी. यह शिकायत भोपाल एसटीएफ (Bhopal STF Team) को कुछ महीनों पहले ही मिली थी.
2012 में फर्जी तरीके से की थी परीक्षा पास: जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले के ग्राम शनीचरा घाटी का रहने वाले अजय सिंह गुर्जर ने 2012 में व्यापम भर्ती परीक्षा में एक साल्वर को बैठाकर परीक्षा पास कर आरक्षक की नौकरी पाई थी. लेकिन ताजा जानकारी में इस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ गया है. जिसका खुलासा अचानक गोहद थाना पहुंची एसटीएफ की कार्रवाई से हुआ. आरोपी आरक्षक अजय सिंह गुर्जर इन दिनों भिंड के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ है. ऐसे में भोपाल से आयी एसटीएफ टीम ने उसे ड्यूटी के दौरान ही पकड़ लिया.
आरोपी के गांव से है शिकायतकर्ता: बताया जा रहा है की आरोपी के खिलाफ कुछ दिन पहले ही शिकायत की गयी थी. शिकायतकर्ता श्याम सिंह गुर्जर भी अजय सिंह गुर्जर के गांव शनीचरा घाटी का ही रहने वाला है. उसके साथ हाल ही में आरक्षक अजय सिंह का विवाद हो गया था. जिसके बाद श्याम सिंह गुर्जर ने भोपाल में मामले शिकायत की. शुरुआती जांच के बाद भोपाल एसटीए़फ ने 30 मई को मामला दर्ज कर लिया था. शुक्रवार शाम अचानक गोहद चौराहा थाना पहुंच कर आरोपी पर शिकंजा कस दिया.