मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vyapam Scam: फिर बोतल से बाहर आया व्यापम का जिन्न-आरक्षक ने फर्जी तरीके से पाई नियुक्ति, भोपाल से आई एसटीएफ की टीम आरक्षक को उठा ले गई - गोहद आरक्षक अजय सिंह गुर्जर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में एक बार फिर व्यापम का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है. भिंड जिले में पदस्थ एक आरक्षक की भर्ती फर्जी तरीके से होने का खुलासा हुआ है. आरोपी आरक्षक ने 2012 व्यापमं भर्ती परीक्षा में साल्वर को बैठाकर परीक्षा पास कर आरक्षक की नौकरी पाई थी. फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर भोपाल से आई एसटीएफ की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ राजधानी ले गयी है. (MP vyapam Scam) (Constable arrested in fake appointment case)

Constable arrested in fake appointment case
आरक्षक ने फर्जी तरीके से पाई नियुक्ति

By

Published : Jun 4, 2022, 2:23 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में फर्जी नियुक्ति का मामला सामने आया है. आरक्षक ने 2012 व्यापम भर्ती परीक्षा (Vyapam recruitment exam) में फर्जावाड़ा किया था. आरोपी को भोपाल से आयी एसटीएफ की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. आरक्षक पर आरोप है कि उसने साल्वर की मदद से व्यापमं की आरक्षक परीक्षा पास की थी. यह शिकायत भोपाल एसटीएफ (Bhopal STF Team) को कुछ महीनों पहले ही मिली थी.

गोहद आरक्षक अजय सिंह गुर्जर

2012 में फर्जी तरीके से की थी परीक्षा पास: जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले के ग्राम शनीचरा घाटी का रहने वाले अजय सिंह गुर्जर ने 2012 में व्यापम भर्ती परीक्षा में एक साल्वर को बैठाकर परीक्षा पास कर आरक्षक की नौकरी पाई थी. लेकिन ताजा जानकारी में इस भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ गया है. जिसका खुलासा अचानक गोहद थाना पहुंची एसटीएफ की कार्रवाई से हुआ. आरोपी आरक्षक अजय सिंह गुर्जर इन दिनों भिंड के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ है. ऐसे में भोपाल से आयी एसटीएफ टीम ने उसे ड्यूटी के दौरान ही पकड़ लिया.

आरोपी के गांव से है शिकायतकर्ता: बताया जा रहा है की आरोपी के खिलाफ कुछ दिन पहले ही शिकायत की गयी थी. शिकायतकर्ता श्याम सिंह गुर्जर भी अजय सिंह गुर्जर के गांव शनीचरा घाटी का ही रहने वाला है. उसके साथ हाल ही में आरक्षक अजय सिंह का विवाद हो गया था. जिसके बाद श्याम सिंह गुर्जर ने भोपाल में मामले शिकायत की. शुरुआती जांच के बाद भोपाल एसटीए़फ ने 30 मई को मामला दर्ज कर लिया था. शुक्रवार शाम अचानक गोहद चौराहा थाना पहुंच कर आरोपी पर शिकंजा कस दिया.

MP honey trap case: हनी ट्रैप कांड की आरोपी महिलाएं इंदौर जिला कोर्ट पहुंचीं, बैंक खाते और लॉकर खुलवाने के लिए दिया आवेदन

सुर्खियों में बना है गोहद चौराहा थाना: गोहद चौराहा थाना पुलिस इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है. दो दिन पहले गोहद चौराहा थाना प्रभारी निरीक्षक कुशल सिंह भदौरिया भी गाज गिरी थी. उन्हें तीन साल पहले कैलारस में पदस्थापन के दौरान एक नाबालिग की हत्या की जांच मामले में घोर लापरवाही का दोषी माना गया था. जिस पर उसे चम्बल आईजी ने 5 साल के लिए निरीक्षक पद से हटाकर (demotion) उपनिरीक्षक बना दिया.

(MP vyapam Scam) (Constable arrested in fake appointment case) (Bhopal stf arrested Gohad constable (Gohad constable Ajay Singh Gurjar arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details