मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी पुलिस के हाथ लगा अंतर्राज्यीय लुटेरा: कई वारदातों शामिल था आरोपी, भिंड में भी साल भर पहले दिया था लूट को अंजाम - भिंड में भी साल भर पहले दिया था लूट को अंजाम

भिंड पुलिस के हाथ अंतर्राज्यीय लुटेरे को पकड़ने के सफलता हासिल की है, जो कई वारदातों शामिल था. भिंड में भी साल भर पहले उसने लूट को अंजाम दिया था.

Bhind Police action
भिंड पुलिस के हाथ लगा अंतर्राज्यीय लुटेरा

By

Published : Jun 12, 2023, 8:07 AM IST

भिंड।शहर पुलिस ने हथियारों की दम पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय लुटेरों के गैंग के एक सदस्य को हिरासत में लिया है, ये लुटेरा करीब एक साल पहले ऊमरी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल था. आरोपी पर 10 हज़ार का इनाम भी घोषित था. आरोपी से लूट का सामान भी बरामद हुआ है. मामले का खुलासा ख़ुद एसपी ने किया.

जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले मई के महीने में ही इलाके की पांडरी रोड पर बाइक सवार दंपत्ति के साथ लूट की वारदात को चार लुटेरों ने अंजाम दिया था. भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि "लगभग एक साल पहले 19 मई 2022 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की बिठौली थाना अंतर्गत आने वाले बिहार गांव के देवेंद्र सिंह भदोरिया अपनी दादी को लेकर भिंड आ रहे थे, उसी वक्त रास्ते में पांडरी गांव के पास अपाचे बाइक सवार चार बदमाशों ने अवैध हथियारों की दम पर उनकी दादी का मंगलसूत्र 13 हजार रुपए नगदी और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूट ली और आरोपी मौके से फरार हो गए थे."

भिंड पुलिस के हाथ लगा अंतर्राज्यीय लुटेरा

साइबर की मदद से लोकेट हुआ आरोपी: एसपी ने बताया की वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार बीते एक साल से लुटेरों को पकड़ने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी, लेकिन इन लुटेरों का कहीं से भी सुराग नहीं लग पा रहा था. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, इसी तारतम्य में साइबर टीम की मदद से इन लुटेरों का एक साथी शनिवार को लोकेट हुआ था. रविवार सुबह उमरी थाना पुलिस ने घेरा बंदी कर उस लुटेरे को बाइक सहित धर दबोचा. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम विकास उर्फ सनकी खटीक बताया और उसने खुलासा किया कि एक साल पहले पांडरी गांव के पास से जो लूट की थी वह उसने अपने तीन साथियों के साथ की थी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी का माल और लूट में प्रयोग हुए हथियार भी बरामद:आरोपी ने बताया कि जिस बाइक के साथ वह पकड़ा गया यह वही मोटरसाइकिल है जो साल भर पहले वारदात के वक्त वह चला रहा था. औरोने बताया कि भदौरिया से लूटा हुआ मोबाइल उसने डब्बू नाम के युवक को बेचा था. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने डब्बू उर्फ जितेन्द्र शाक्य का पता लगाकर उसे भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया था. साथ ही आरोपी से पुलिस ने लूट में उपयोग किया गया अवैध देसी कट्टा और लूट में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल के साथ वह लूटा हुआ मंगलसूत्र और लूट की रकम में से साडे तीन हजार रुपये भी बरामद किये है.

दो साथी जेल में, एक पुलिस की पहुँच से दूर:एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे ने खुलासा किया है कि उसके दो और साथी पुच्ची चौरसिया और सुजीत जैन हथियार तस्करी और लूट जैसे अन्य मामलों में उत्तर प्रदेश की इटावा और ग्वालियर जेल में बंद है, वहीं पांचवा आरोपी सन्नी बाल्मीक अभी भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details