भिंड।शहर पुलिस ने हथियारों की दम पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय लुटेरों के गैंग के एक सदस्य को हिरासत में लिया है, ये लुटेरा करीब एक साल पहले ऊमरी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल था. आरोपी पर 10 हज़ार का इनाम भी घोषित था. आरोपी से लूट का सामान भी बरामद हुआ है. मामले का खुलासा ख़ुद एसपी ने किया.
जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में करीब एक साल पहले मई के महीने में ही इलाके की पांडरी रोड पर बाइक सवार दंपत्ति के साथ लूट की वारदात को चार लुटेरों ने अंजाम दिया था. भिंड पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि "लगभग एक साल पहले 19 मई 2022 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की बिठौली थाना अंतर्गत आने वाले बिहार गांव के देवेंद्र सिंह भदोरिया अपनी दादी को लेकर भिंड आ रहे थे, उसी वक्त रास्ते में पांडरी गांव के पास अपाचे बाइक सवार चार बदमाशों ने अवैध हथियारों की दम पर उनकी दादी का मंगलसूत्र 13 हजार रुपए नगदी और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूट ली और आरोपी मौके से फरार हो गए थे."
साइबर की मदद से लोकेट हुआ आरोपी: एसपी ने बताया की वारदात के बाद से ही पुलिस लगातार बीते एक साल से लुटेरों को पकड़ने के लिए हर हथकंडा अपना रही थी, लेकिन इन लुटेरों का कहीं से भी सुराग नहीं लग पा रहा था. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, इसी तारतम्य में साइबर टीम की मदद से इन लुटेरों का एक साथी शनिवार को लोकेट हुआ था. रविवार सुबह उमरी थाना पुलिस ने घेरा बंदी कर उस लुटेरे को बाइक सहित धर दबोचा. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम विकास उर्फ सनकी खटीक बताया और उसने खुलासा किया कि एक साल पहले पांडरी गांव के पास से जो लूट की थी वह उसने अपने तीन साथियों के साथ की थी.