मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड पहुंचे सांसद विवेक शेजवलकर ने गिनाईं मोदी सरकार 2.0 के पहले साल की उपलब्धियां - Organizing Journalist Dialogue

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हो चुका है. इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर भिंड पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पिछले 1 साल में केंद्र सरकार द्वारा लिए बड़े फैसले और विकास कार्यों के बारे में चर्चा की.

MP Shejwalkar discussed with journalists
सांसद शेजवलकर ने की पत्रकारों से चर्चा

By

Published : Jun 5, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 9:36 AM IST

भिंड।मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर देशभर में बीजेपी नेता मीडिया के माध्यम से जनता तक केंद्र सरकार की उपलब्धियां पहुंचा रहे हैं. इसी संबंध में भिंड सर्किट हाउस पर ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ने पहुंचकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार 2.0 में पहले साल के दौरान सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.

सांसद शेजवलकर ने की पत्रकारों से चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल को 1 साल पूरा हो चुका है. इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर भिंड पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान पिछले 1 साल में केंद्र सरकार द्वारा लिए बड़े फैसले और विकास कार्यों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता का विश्वास अपने नेता पर बढ़ा है. जिस तरह कोरोना काल में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर बात मानी है, उससे ये बात सिद्ध होती है कि पिछले 55-60 साल में कांग्रेस की सत्ता के दौरान लोगों ने अपने प्रतिनिधियों पर विश्वास खो दिया था.

सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि वर्तमान समय में जनता का विश्वास पीएम मोदी पर दोबारा देखने को मिल रहा है. वहीं उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने धारा 370, तीन तलाक जैसे फैसलों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहले साल में इतने बड़े और अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए और मैं इनका साक्षी रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और डिफेंस मिनिस्टर ने हमारे देश की सेना को मजबूत करने का भी काम किया है. प्रधानमंत्री ने सेना को स्वतंत्र फैसले लेने का हक दिया है, जिस तरह पहले के हालातों में जब आतंकवादी हमले करते थे तो अहम फैसले लेने के लिए भी जवानों को छूट नहीं थी, लेकिन आज एयर स्ट्राइक जैसे उदाहरण हमारे सामने हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के साथ जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर और पूर्व जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस मौके पर भिंड, दतिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद संध्या राय नदारद रहीं. हालांकि उनके बारे में पूछने पर सांसद शेजवलकर ने बताया कि पार्टी ने सभी नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां बताने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी के तहत सांसद संध्या राय भिंड की जगह मुरैना की जनता तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचा रहीं हैं.

Last Updated : Jun 5, 2020, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details