भिंड।राजनीति में सत्ता भले एक दल की हो लेकिन ये दल भी अलग अलग गुटों में बंटे होते हैं. छुटभैये दिग्गजों के सहारे नेतागिरी लेते हैं तो कई नेता खुद क्षत्रप बनने का प्रयास करते हैं जिसका नतीजा अक्सर गुटबाजी के रूप में दिखाई देता है. भिंड जिले में भी बुधवार को सत्तारूढ़ी भाजपा में गुटबाजी दिखाई दे रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव चम्बल में लोकसभा स्तर का कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करने आये लेकिन उनके आगमन पर लगाए गए आगमन वंदन के पोस्टर्स में अंचल के दो बड़े नेता जिनकी पैठ से अंचल का केंद्र में रुतबा है गायब हैं.
भिंड विधायक के पोस्टर्स से गायब सिंधिया-तोमर:विवाद का कारण बने ये पोस्टर भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह की ओर से लगवाये गए हैं. जिसमें ना तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नजर आ रहे हैं और न केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर. वहीं दूसरी ओर मेहगांव से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया और मेहगांव बीजेपी द्वारा लगवाये गए पोस्टर्स में इन नेताओं की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं. लेकिन इन पोस्टर में मेहगाँव से बीजेपी के पूर्व विधायक राकेश शुकला भी गायब थे. इन पोस्टर में बीजेपी में खुद को क्षत्रप दिखाने का प्रयास और गुटबाजी दोनों ही साफ नजर आ रही है.