भिंड।मध्यप्रदेश की राजनीति में अब नेता बयानबाज़ी में पीछे दिखाई नहीं दे रहे हैं. शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद द्वारा आगामी चुनाव में जीतने के लिए साम दाम दंड भेद की नसीहत से प्रदेश की राजनीति में हलचल मची रही, वहीं उसी कार्यक्रम का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और एमपी सह प्रभारी शिव भाटिया ने भी मंच से विवादित बयान दिया था जो अब सुर्खियां बटोर रहा है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भिंड जिले में आयोजित हुए कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश सह प्रभारी शिव भाटिया और एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय पूर्व मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक मौजूद थे, इसी दौरान जब शिव भाटिया ने मंच पर बोलना शुरू किया तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'चिंदी महाराज' और उनके समर्थक विधायक मंत्रियों को 'जयचंद और मीर जाफर' बता डाला.
सिंधिया ने कांग्रेस को दबाए रखा:सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में देख और सुना जा सकता है कि कांग्रेस नेता शिव भाटिया ने कहा कि "सभी कहते हैं कि बीजेपी की वजह से हमारी सरकार गई, लेकिन सत्य ये है कि कुछ लोग कांग्रेस को दबा कर रखना चाहते थे. वे नहीं चाहते थे कि कांग्रेस ऊपर उठे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को कभी उठाने नहीं दिया, लेकिन उनके जाने के बाद उसी ग्वालियर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 57 साल बाद मेयर का चुनाव जीता, पड़ौसी जिले में भी दूसरा मेयर जीता."