मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Nikay Chunav 2022: भिंड में बीजेपी का सूपड़ा साफ, गोविंद सिंह के गढ़ में कांग्रेस की जीत - नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

भिंड से नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के गढ़ में कांग्रेस ने परचम लहराया है(Bhind Congress victory in Govind Singh stronghold). यहां से बीजेपी को करारी हार मिली है. वहीं, दतिया में नगरपालिका में 36 में से 32 वार्ड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है, लेकिन गोविंद सिंह के जिले में बीजेपी कुछ नहीं कर पाई. (MP Nikay Chunav 2022) (Urban body election first phase results)

Bhind Congress victory in Govind Singh stronghold
गोविंद सिंह के गढ़ भिंड से कांग्रेस की जीत

By

Published : Jul 17, 2022, 7:12 PM IST

भिंड।प्रथम चरण में हुए मतदान के नतीजों ने भिंड जिले में बीजेपी की मंशा पर पानी फेर दिया है(MP Nikay Chunav 2022). नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के गढ़ में भाजपा को ना सिर्फ करारी शिकस्त मिली, बल्कि लहार नगर पालिका में बीजेपी अपना खाता तक नहीं खोल पाई. भले ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले दतिया में नगरपालिका में 36 में 32 वार्ड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है(Bhind Congress victory in Govind Singh stronghold), लेकिन गोविंद सिंह के जिले में बीजेपी कुछ नहीं कर पाई. हालांकि, अभी दूसरे चरण में हुए 8 नगरीय निकायों के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन 20 जुलाई को स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

गोविंद सिंह के गढ़ भिंड से कांग्रेस की जीत

कांग्रेस ने जीत हासिल की: नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में प्रथम चरण के मतदान के नतीजा आ चुके हैं. भिंड जिले के लहार नगर पालिका और चार नगर परिषद में कांग्रेस ने अपना दबदबा बना लिया है. जहां बीजेपी अब तक प्रदेश में एक छत्र राज का दावा ठोक रही थी, तो वहीं तीन मंत्रियों वाले भिंड जिले में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के गढ़ में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है. लहार विधानसभा के विधायक डॉ. गोविंद सिंह के आगे लहार नगर पालिका में बीजेपी एक वार्ड में भी अपना पार्षद नहीं बना पाई.

लहार में बीजेपी का सूपड़ा साफ:लहार नगर पालिका की बात करें तो यह 15 वार्ड में पार्षद पद के लिए हुए निर्वाचन में वार्ड क्रमांक 02 और 06 में निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. इसके अलावा सभी 13 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वार्ड 6 से जीती निर्दलीय प्रत्याशी गुल बेगम भी कांग्रेस समर्थित हैं. इसी से सामने आया की बीजेपी विधानसभा चुनाव की तरह लहार नगर पालिका चुनाव में भी खाली हाथ बैठी रह गई.

दबोह में कांग्रेस को मिला भारी बहुमत:बीजेपी को सिर्फ लहार नगर पालिका में ही नहीं बल्कि दबोह नगर परिषद में भी निराशा हाथ लगी है. दबोह के 15 वार्डों में 11 पर कांग्रेस के प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किए गए हैं, जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 पार्षद मिले हैं. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. (Urban body election first phase results)

Mayor Election Result MP 2022 : महापौर चुनाव में BJP को झटका, Congress ने दिया जबलपुर व ग्वालियर में जख्म, सिंगरौली में AAP ने चौंकाया

आलमपुर में 9 वार्ड में कांग्रेस का कब्जा:आलमपुर नगर परिषद के 15 वार्ड में भी कांग्रेस ने 9 वार्डों पर अपना कब्जा जमाया है. यहां कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. वहीं 4 सीट बीजेपी की खोली में 1 आप और 1 प्रत्याशी निर्दलीय ने जीता है.

रौन में दो वार्ड पर सिमटी भाजपा:रौन नगर परिषद में हुए प्रथम चरण में मतदान के नतीजे भी कांग्रेस के पक्ष में रहे. यहां 15 में से 8 वार्डों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. जबकि 4 वार्ड निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीते हैं. इनमें से 3 निर्दलीय कांग्रेसी समर्थित हैं. भाजपा को यहां सिर्फ 2 प्रत्याशियों की जीत से संतुष्टि करनी पड़ी. वहीं एक वार्ड बीएसपी को मिला है.

मिहोना में निर्दलियों पर जनता का भरोसा:मिहोना नगर परिषद की जनता ने बीजेपी कांग्रेस को किनारा करते हुए 15 में से 6 वार्ड निर्दलीय प्रत्याशियों को जिताया है. वहीं भाजपा और कांग्रेस के खाते में 4-4 वार्ड की जीत आई है, जबकि 1 वार्ड बीएसपी के खाते में गया है.

गोविंद सिंह ने जताई नतीजों पर खुशी: कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत और जनता के समर्थन को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के तमाम दावे हवा हवाई हो गए हैं. जनता ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ट्रेलर दिखा दिया है. (Bhind Congress victory in Govind Singh stronghold)

ABOUT THE AUTHOR

...view details