भिंड। 'देश भक्ति-जनसेवा' यह नारा भिंड पुलिस के लिए अब परेशानियों से का सबब बनता जा रहा है, क्योंकि जनसेवा के नाम पर पुलिस थाना में लोग अपनी अजीबोगरीब समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं. इसका एक नमूना भिंड जिले के नया गांव पुलिस थाने में देखने को मिला, जहां एक युवक दूध न देने पर अपनी भैंस को लेकर ही पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंच गया.
भैंस लेकर थाने पहुंचा युवक
थाने में लोग अपने साथ हुई दुर्घटना या अपराध जैसी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन भिंड के नयागांव थाने में मदद मांगने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, भिंड के नयागांव में रहने वाले बाबूलाल जाटव की भैंस कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही है. इस बात से परेशान होकर बाबूलाल पुलिस से मदद लेने नया गांव थाने पहुंच गया. पहले युवक ने अपनी समस्या को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया और उसके कुछ देर बाद अपनी भैंस लेकर ही थाने पर पहुंच गया. युवक पुलिस से ही भैंस दुहाने में मदद की गुहार लगाने लगा. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.