मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गई भैंस थाने में! भैंस के दूध ना देने से परेशान युवक ने भिंड पुलिस से मांगी मदद - ETV Bharat

भिंड पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब मामला आया है. जिले के नया गांव में एक युवक अपनी भैंस के साथ थाना पहुंचा और मदद की गुहार लगाई है. शख्स का कहना है कि उसकी भैंस दूध नहीं दे रही, इसलिए भिंड पुलिस उसकी भैंस दुहने में मदद करें.

Help sought from police
पुलिस से मांगी मदद

By

Published : Nov 13, 2021, 9:31 PM IST

भिंड। 'देश भक्ति-जनसेवा' यह नारा भिंड पुलिस के लिए अब परेशानियों से का सबब बनता जा रहा है, क्योंकि जनसेवा के नाम पर पुलिस थाना में लोग अपनी अजीबोगरीब समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं. इसका एक नमूना भिंड जिले के नया गांव पुलिस थाने में देखने को मिला, जहां एक युवक दूध न देने पर अपनी भैंस को लेकर ही पुलिस से मदद की गुहार लगाने पहुंच गया.

भैंस लेकर थाने पहुंचा युवक

भैंस लेकर थाने पहुंचा युवक
थाने में लोग अपने साथ हुई दुर्घटना या अपराध जैसी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन भिंड के नयागांव थाने में मदद मांगने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, भिंड के नयागांव में रहने वाले बाबूलाल जाटव की भैंस कुछ दिनों से दूध नहीं दे रही है. इस बात से परेशान होकर बाबूलाल पुलिस से मदद लेने नया गांव थाने पहुंच गया. पहले युवक ने अपनी समस्या को लेकर पुलिस को एक आवेदन दिया और उसके कुछ देर बाद अपनी भैंस लेकर ही थाने पर पहुंच गया. युवक पुलिस से ही भैंस दुहाने में मदद की गुहार लगाने लगा. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

जानिए कौन सा मकसद साधने भोपाल आ रहे हैं मोदी! जनजातीय सम्मेलन या सियासी समीकरण सुधारने की जुगत


पुलिस ने दिया मदद का आश्वासन
वहीं इस मामले पर डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह से बात करने पर उन्होंने बताया कि, वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त नहीं था, लेकिन बहुत भोलाभाला है. उसने हाल ही में भैंस ख़रीदी थी, लेकिन दूध ना देने पर गांव के किसी व्यक्ति ने टोटके के तौर पर पुलिस से मदद मांगने की सलाह दे दी. जिस वजह से वह आया था उसे समझा कर वापस भेजा गया है. चूंकि वह पुलिस के पास मदद की अपेक्षा से आया था तो जहां तक संभव होगा पुलिस उसकी मदद करेगी.

कैसे मदद करेगी पुलिस?
इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी भी युवक की मदद करने का आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि आख़िर पुलिस युवक की मदद कैसे करेगी, क्या ख़ुद पुलिसकर्मी भैंस का दूध निकालेंगे या किस तरह युवक की मदद की जाएगी इस बात पर कसमकस बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details