मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 जनवरी को भिंड आ सकते हैं मंत्री राकेश शुक्ला, विशाल रैली के साथ होगा शक्ति प्रदर्शन और भव्य स्वागत - भिंड आएंगे राकेश शुक्ला

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला नवीन एवं नवकरणी ऊर्जा मंत्री बनने के बाद पहली बार भिंड आगमन करने जा रहे हैं. 3 जनवरी को मंत्री राकेश शुक्ला का संभावित दौरा है, ऐसे में उनके आगमन के साथ ही भव्य स्वागत हो सकता है.

MP Minister Rakesh Shukla
मप्र मंत्री राकेश शुक्ला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:34 AM IST

भिंड।भिंड के मेहगांव विधानसभा से विधायक चुने गए बीजेपी के राकेश शुक्ला का कद नए मंत्रिमंडल गठन के साथ बढ़ गया है. भले ही विभाग के मामले में उन्हें कम बजट वाला मंत्रालय मिला हो, लेकिन भिंड से राकेश शुक्ला इकलौते मंत्री हैं जो एमपी की मोहन सरकार की कैबिनेट का हिस्सा हैं.

शपथ के बाद पहली बार आयेंगे भिंड:विधायक बनने के बाद विधानसभा में सदयता की शपथ लेने गये राकेश शुक्ला अब तक घर वापसी नहीं कर पाये जिसकी वजह मंत्रिमंडल का गठन और फिर विभागों का बँटवारा रहा. लेकिन अब जल्द ही प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला भिंड आ सकते हैं. आने वाली तीन जनवरी यानि बुधवार को उनका संभावित भिंड दौरा प्रस्तावित बताया जा रहा है.

मुख्यालय पर ले सकते हैं अधिकारियों की बैठक:मंत्री राकेश शुक्ला ग्वालियर से 3 जनवरी को सुबह भिंड के लिए रवाना होंगे, इसके बाद वे मालनपुर के रास्ते गोहद होते हुए मेहगांव आयेंगे. यहां से आगे बढ़ते हुए भिंड जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मंत्री राकेश शुक्ला भिंड सर्किट हाउस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे, इसके बाद वे अपनी विधानसभा मेहगांव स्थित अपने घर आएंगे.

दौरे के साथ दिखेगा शक्ति प्रदर्शन:उनके दौरे के शुरुआत मालनपुर से होगी, ऐसे में मालनपुर से भिंड तक जगह जगह उनका भव्य स्वागत होगा. वहीं भिंड के अलावा मेहगांव में विशाल रैली के जरिए मंत्री के समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिल सकता है, हालांकि अब तक मंत्री राकेश शुक्ला का दौरा संभावित बताया जा रहा है जिसमें बदलाव भी हो सकता है.

Also Read..

मेहगांव से विधायक चुने गए हैं राकेश शुक्ला:एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में राकेश शुक्ला ने भिंड जिले में मेहगांव विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह भदौरिया को 22 हजार से अधिक मतों से हराया था. यह भिंड जिले की पांचों विधानसभा में सबसे बड़ी जीत थी. हाल ही में एमपी की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल गठन में राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details