मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Mining department: रेत डंपर चालकों ने लगाए अधिकारियों पर लगाए अवैध वसूली के आरोप, खनिज विभाग ने बताया निराधार - भिंड माइनिंग विभाग

भिंड में माइनिंग विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली करने के आरोप लगे हैं. रेत वाहन चालकों को आरोपों से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारी पर अंडरलोड वाहनों से अवैध वसूली की बात कही जा रही हैं. हालांकि माइनिंग अधिकारी ने आरोप को निराधार बताया है. वहीं भिंड कलेक्टर ने मामले में जांच की बात कही है. MP mining mafia, Bhind Mining department, MP sand mafia ,officials accused of illegal recovery, MP illegal sand mining

Bhind Mining department
भिंड रेत डंपर चालकों ने लगाए अधिकारियों पर अवैध वसूली के आरोप

By

Published : Sep 18, 2022, 9:47 AM IST

भिंड। माइनिंग विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली करने के आरोप लग रहे हैं, ये आरोप रात में रेत भरकर ले जा रहे डंपर चालकों ने लगाए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चालक कह रहा है कि भिंड में पदस्थ माइनिंग अधिकारी रॉयल्टी के साथ अंडरलोड वाहनों पर भी अवैध वसूली करते हैं. फिलहाल माइनिंग विभाग इन आरोप को निराधार बता रहा है, वहीं भिंड कलेक्टर ने मामले में जांच की बात कही है.

भिंड रेत डंपर चालकों ने लगाए अधिकारियों पर अवैध वसूली के आरोप

अधिकारी कर रहे अवैध वसूली: रात में बनाए गए इस वीडियो में कई ट्रक रोड किनारे खड़े नजर आ रहे हैं, जिनके ड्राइवर भी मौके पर मौजूद हैं. वीडियो में इन ट्रक चालकों का आरोप है कि वे रॉयल्टी जमा कर रेत भरकर ले जा रहे थे, लेकिन अंडरलोड होने के बाद भी रास्ते में माइनिंग के दो अधिकारी देशमुख और दिनेश ने उन्हें रोका और ट्रक ओवरलोड भरा होना बताते हुए 5 से 10 हजार रुपय तक की अवैध मांग की, जबकि उन्हें रॉयल्टी भी दिखायी गयी थी जिसे उन्होंने नहीं माना. कुछ ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि अधिकारी नशे में थे जिन्होंने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की. (illegal recovery of sand drivers)

खनिज अधिकारी ने आरोपों को बताया निराधार:इस वीडियो के सामने आने के बाद भिंड जिला के प्रभारी खनिज अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि लहार क्षेत्र में रात में चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें रेत से भरे ओवरलोड वाहन जाते टीम ने पकड़े थे. इन ट्रकों पर कार्रवाई कर लहार थाने में ले जाकर रखवाया गया था, अवैध वसूली की बात गलत है. (Bhind Mining department) (MP sand mafia) (MP illegal sand mining)

इंदौर में अवैध वसूली के विरोध पर महिलाओं का बवाल, विवाद के दौरान महिला ने उठाई तलवार

माइनिंग अधिकारियों को डराने का प्रयास:अधिकारी ने यह भी कहा कि कार्रवाई के लिए जब वे ट्रक चालकों को फरार होने की शंका और रात के समय मानवीय दृष्टि से अपने साथ ले कर थाने गए तो रास्ते में दो वाहनों ने उनका पीछा कर गाड़ी रुकवाई और उनसे ड्राइवरों को कहां पे ले जाने की बात पूछी. विवादित और संदिग्ध परिस्थियां बनती देख टीम ने बताने के बाद दोनों ट्रकों को थाने में खड़ा किया गया. ट्रकों पर कार्रवाई होते ही ये वीडियो षड्यंत्र पूर्ण तरीके से वायरल किए गया है. (officials accused of illegal recovery )

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश:वहीं इस मामले को लेकर जब भिंड कलेक्टर ने कहा कि उनके संज्ञान में भी ये वीडियो आए है, जिसकी जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं. उनका कहना है कि, यदि नियमविरुद्ध कुछ गलत पाया जाता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (MP mining mafia) (MP sand drivers Viral Video)

ABOUT THE AUTHOR

...view details