भिंड।पुलिस पर अपराधियों पर लगाम कसने और लोगों की हिफाजत का जिम्मा होता है. वही पुलिस इन दिनों भिंड जिले में ख़ुद ही सुरक्षित नहीं दिखाई दे रही है. गुरुवार को पुलिस पार्टी पर फिर हमला हुआ. पुलिस टीम बुधवार-गुरुवार देर रात रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई में शामिल थी. लेकिन गुरुवार को दबंग ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया. मध्यप्रदेश में भी एनजीटी की रोक चलते रेत खनन पर लगी थी, जिसकी समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है. लेकिन भिंड ज़िले में अब भी रेत खदानों के टेंडर वर्क शुरू नहीं हो सके हैं. MP Mining Mafia
खनन माफिया बेलगाम :ज़िले में सक्रिय रेत माफिया बेलगाम हैं. प्रतिबंध के बावजूद सिंध नदी की रेत खदानों से अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे हैं. इस बात की सूचना लगातार भिंड कलेक्टर को भी मिल रही थी, जिस पर बुधवार-गुरुवार रात कलेक्टर के आदेश पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम मय पुलिस के लहार क्षेत्र की रेत खदान पर पहुंची. छापामार कार्रवाई के दौरान अवैध खनन करते मौके से 22 डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई. अचानक गुरुवार को पुलिस की टीम पर हमला हो गया.