भिंड।मध्यप्रदेश के मौसम में ठंडक बरकरार है, पिछले 24 घटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमानों मे सभी सम्भागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. जबलपुर और भोपाल संभागों के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष सम्भागों के जिलों में सामान्य रहे. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी 6.8 डिग्री सेल्सियस और छतरपुर के नौगांव में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को प्रदेश के तापमान (MP Weather Today) में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है.
भोपाल: जहां मंगलवार को मौसम सामान्य रहा. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं बुधवार को मौसम साफ़ रहेगा. सुबह और शाम तापमान में हल्की ठंडक रहेगी, रात में पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की सम्भावना है.
इंदौर: इंदौर में सोमवार को ठंडक के बावजूद पिछले 24 घंटे में न्यूनतम पारा 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं आज दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और शाम को ठंडक बढ़ने के साथ न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.