भिंड। चंदोखर पंचायत सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने तीन हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है. आरोपी सचिव ने फरियादी की बेटी का विवाह प्रमाणपत्र बनाने के एवज़ में 5 हज़ार की घूस मांगी थी. जिसकी पीड़ित ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मैरिज सर्टिफ़िकेट नाम पर मांगी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक़ भिंड ज़िले के गोहद तहसील में सोमवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने जनपद कार्यालय पहुंच कर चंदोखर पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है. लोकायुक्त ने आरोपी को तीन हज़ार रुपय लेते ट्रैप किया है. फरियादी कमलेश सिंह ने बताया कि वह चंदोखर पंचायत के चन्द्रभानपुरा में रहते हैं. उनकी बेटी का विवाह कुछ समय पहले ही सम्पन्न हुआ था, इसका मेरिज सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए वो सचिव वीरेंद्र सिंह से कई बार मिले. सचिव द्वारा लगातार टालने के बाद 5 हज़ार की रिश्वत की मांग की गयी.