भिंड।भिंड जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली 2 दिन के अंदर दो तस्वीरें सामने आई है. बारिश के चलते अपनों का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम ना होने के चलते एक जगह तिरपाल लगाकर तो दूसरी जगह टीनशेड लगाकर किया गया. गोहद अनुविभाग के ग्राम पंचायत बारहेड के ग्राम मानपुरा गांव निवासी बुजुर्ग महिला कैलाशी बाई का निधन हो गया, मृत महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के मुक्तिधाम पर टीनशेड ना होने के कारण अंतिम संस्कार करने में परेशानी होने लगी. परिजनों ने पॉलीथिन की तिरपाल बनाई और उसके नीचे अंतिम संस्कार कराया.(Bhind panchayat scam) (Bhind Muktidham Scam).
कागज में हो गए पंचायत के काम: सरकार की इन योजनाओं के तहत हर वर्ष हर पंचायत में लाखों रुपयों के कागजी काम के नाम पर भ्रष्टाचार होता है, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सांठ गांठ से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. कई गांव ऐसे हैं जहां मृतकों के लिए अंतिम संस्कार के लिए श्मशान तक नहीं है, जिले के गौहद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाराहेड के ग्राम मानपुरा में अंतिम संस्कार के लिए तिरपाल लगाने के बाद एक वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार हो सका, वहीं दूसरी ओर भिंड से कुछ भी दूर पर बसे चौकी गांव में 21 सितंबर को एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार टीनशेड लगाकर करना पड़ा.
तिरपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार:भिंड के मानपुरा गांव निवासी वृद्ध महिला कैलाशी बाई के निधन के बाद उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए शमसान घाट पर ले गए बारिश लगातार होने की वजह से तथा गांव से श्मसान घाट तक रास्ता न होने के कारण परिजन शव को लगभग 500 मीटर दूर कीचड़ में ले गए. यहां शमसान घाट पर टीनशेड न होने की वजह से परिजनों को तिरपाल ऊपर तान कर खड़े होकर अंतिम संस्कार करना पड़ा. मानपुरा गांव में जिम्मेदारों ने ना तो श्मशान घाट पर टीनशेड लगाया है, न ही यहां तक पहुंचने के लिए रोड है. ऐसे में अधिकारियों से बात करो तो जांच के नाम पर कहकर बात को टाल देते हैं.
Rewa Muktidham Scam:रीवा में चोरी हो गया मुक्तिधाम ! कमिश्नर ने करवाई जांच तो सामने आई सच्चाई, जानें क्या है पूरा मामला
खेत में बनाया टीनशेड तब किया शव दाह:चौकी गांव में भी एक बुज़ुर्ग का अंतिम संस्कार कराने के लिए परिजन जद्दोजहद करते नजर आए. यहां टेंट के पाइप पर स्वयं का टीनशेड लगातार बारिश के बीच अंतिम संस्कार कराया गया. परिजनों का कहना था कि गांव में अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए उन्हें पानी से भरे खेतों के बीच बुधवार को एक हल्की सूखी जगह पर खुद का शेड तैयार करना पड़ा. तब जाकर शव को जलाया जा सका.
टीन शेड लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार जिला सीईओ बोले- सचिवों को देंगे नोटिस: जब इस सम्बंध में जिला पंचायत सीईओ जेके जैन का कहना है कि, पूर्व में मेहगांव क्षेत्र के ग्राम में सड़क पर हुए अंतिम संस्कार मामले में भिंड कलेक्टर ने जिले के सभी पंचायतों के सचिवों से साथ बैठक कर नवंबर तक सभी श्मशान की मरम्मत करने, जहां नहीं बने हैं वहां निर्माण कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन दोनों गांवों में अब तक मुक्तिधाम पर काम क्यों नही हुआ या स्वीकृत क्यों नहीं किया गया. इस संबंध में दोनों सचिवों को नोटिस जारी कर पता करेंगे. साथ ही नवंबर तक गांव में मुक्तिधाम तैयार होगा, इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया है.
Rewa Panchayat Scam पहले चोरी हुआ मुक्तिधाम, अब जांच के नाम पर जमीन खोदकर की जा रही तलाश
हवा हवाई हुए कलेक्टर के आदेश:गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मेहगांव क्षेत्र के अजनौल गांव में भी मुक्तिधाम ना होने से बारिश में एक बुजुर्ग मृतक के परिजन को सड़क पर अंतिम संस्कार करना पड़ा था, ये मामला मीडिया में हाईलाइट हुआ था. इसके बाद कलेक्टर ने नवंबर तक जिले के सभी गांव में अनिवार्य मुक्तिधाम निर्माण कराने, जहां पूर्व से हैं वहां मरम्मत कार्य कराने के आदेश जारी किए थे, लेकिन मानपुरा और चौकी गांव की तस्वीर से इतना साफ है कि श्मशान की टीन शेड पर किसी तरह का कार्य अब तक नहीं कराया गया. यानि की अधिकारियों के आदेशों को ग्राम सचिव और नव निर्वाचित सरपंच ने टाल दिया. (Bhind panchayat scam) (Bhind Muktidham Scam).