मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: जातिगत समीकरण बैठाने में लगी कांग्रेस, कुशवाहा समाज को संबोधित करने लहार पहुंचीं विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कावरे - Hina Kawre in Bhind

Congress setting caste equation in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस जातिगत समीकरण बैठाने में जुट गई है. इसी कड़ी में कुशवाहा समाज को लुभाने के लिए लांजी विधायक हिना कावरे भिंड में आयोजित कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:38 AM IST

भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का समय जैसे जैसे नज़दीक आ रहा राजनीतिक दलों के नेता माहौल तैयार करने में जुट गये हैं. ऐसे में भिंड में कांग्रेस नेत्री और मध्य प्रदेश विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष और लांजी विधायक हिना कावरे एक दिवसीय दौरे पर भिंड पहुंचीं. वे यहां विधानसभा स्तरीय कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थीं, जिससे इस समाज का 20 हजार वोटर कांग्रेस के पक्ष में आ सकें.

कुशवाहा समाज के सम्मेलन में हिना कावरे

कुशवाहा समाज को लुभाने की कवायद:कांग्रेस चुनाव में मजबूती से 150 सीटों के आंकड़े को पुख़्ता करने के लिए पूरा दमख़म लगा रही है. चाहे चुनावी घोषणाएं हों या जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास, कांग्रेस कोई कमी छोड़ने की गुंजाइश नहीं रख रही है. इसी तारतम्य में भिंड के लहार विधानसभा में कुशवाहा समाज का सम्मेलन कांग्रेस ने आयोजित कराया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप एमपी विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस विधायक हिना कावरे को बुलाया गया था. जिससे कुशवाहा समाज का 20 हजार वोटर सीधे कांग्रेस से जुड़ सके और चुनाव में इसका फ़ायदा भी वोट के रूप में मिले.

जगह जगह भव्य स्वागत, चांदी का मुकुट, फलों से तौल कर सम्मान:लांजी विधायक हिना कांवरे लहार में आयोजित सम्मेलन में शिरकत करने एक दिवसीय दौरे पर पहुंची जहां रास्ते में भर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया, फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी भी हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी ज़बरदस्त जोश और उत्साह नज़र आया. कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह हिना कांवरे को फलों से तोला ओर चांदी का मुकुट पहनाकर शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया. ग्वालियर से लेकर लहार तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उत्साही नज़र आये.

ये भी पढ़ें:

'पूरा करेंगे 150 सीटों का लक्ष्य':हिना कावरे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. कांग्रेस मध्य प्रदेश में 150 से ज्यादा विधानसभा सीटें लाएगी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी." इसके साथ ही टिकट वितरण पर कावरे ने कहा कि- "कांग्रेस पार्टी अभी सर्वे कर रही है. सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किए जाएंगे. सर्वे में जिसका नाम जाएगा उसी को टिकट मिलेगा. इस बार भी जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जता रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details