भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप के साथ चुनाव आयोग से शिकायतों का दौर जारी है. खास कर प्रदेश की अटेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंदर भदौरिया की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है. पहले ही उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे शिकायतें कर चुके हैं. जिस पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेकर कार्रवाई भी की है. वहीं एक बार फिर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही एक जिला बदर अपराधी को अपने चुनाव कैंपेन में शामिल करने का और लोगों को डरा कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए भिंड शहर कोतवाली और देहात थाना कोतवाली में कार्रवाई के लिए शिकायती आवेदन दिए हैं.
आचार संहिता में मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप:इन शिकायती आवेदनों में आरोप लगाया गया है कि अरविंद भदौरिया ने बीजेपी के प्रत्याशी हैं. साथ ही प्रदेश के सहकारिता मंत्री भी हैं. उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने पद का उपयोग करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता रहा है. जो आचार संहित का खुला उल्लंघन है.
'वोटरों को डराने के लिए जिलाबदर अपराधी के साथ मंत्री कर रहे प्रचार':वहीं उन्होंने मंत्री अरविंद भदौरिया पर अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को डराने धमकाने के लिए दीपू चौहान नाम के एक आदतन अपराधी जिसे चुनाव के लिए जिला बदर घोषित किया गया है, उसे साथ लेकर प्रचार प्रसार करने का भी आरोप लगाया है. इस जिला बदर आरोपी के साथ मंत्री की प्रचार तस्वीरें भी उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की गई है. जिनकी प्रतियां भी कटारे ने शिकायत के साथ उपलब्ध कराई है.