भिंड।तानसेन समारोह हो या दतिया महोत्सव या फॉर चम्बल महोत्सव संस्कृति विभाग की और से आयोजित इन समारोह में देश भर से आए उम्दा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इन आयोजनों का उद्देश्य क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देना और लोगों के बीच उस क्षेत्र की पहचान को नए आयाम देना होता है. इसी उम्मीद के साथ भिंड जिले में मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की और से अटेर महोत्सव का आगाज शुक्रवार से हो चुका है. भिंड की चम्बल रिवाइन्स से घिरा अटेर इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है. पूरा महोत्सव चम्बल नदी की खूबसूरत रेत और किनारे पर 10-14 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें दो दिन 10 फरवरी और 11 फरवरी में तीन आयोजन संस्कृति विभाग की और से और शेष दिनों में स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं.
अटेर महोत्सव का शुभारंभ:शुक्रवार की शाम 7 बजे कार्यक्रम का आधिकारिक शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री और अटेर विधायक अरविंद भदौरिया ने द्वीप प्रज्वलन के साथ किया. इस दौरान फिल्म अभिनेत्री प्रीती झंगियानी और अभिनेता प्रवीण डबास द्वारा अटेर महोत्सव अंर्तगत आयोजित प्रो-पंजा लीग का शुभारंभ किया गया. साथ ही प्रो-पंजा लीग में विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया गया. वहीं मंच पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों भी दी गई,
टूरिज्म को मिल रही पहचान:बॉलीवुड कलाकारों ने मीडिया से प्रो पंजा लीग समेत चम्बल और भिंड के टूरिज्म को लेकर भी कई बातें की हैं. मॉडल और एक्टर प्रवीण डबास ने कहा कि, अटेर में एक बहुत शानदार क़िला है और जब ऐसे स्थान पर जब पंजा होता है तो उस स्पोर्ट को भी बहुत बड़ा मंच मिलता है. हमने ग्वालियर क़िले पर भी प्रो पंजा लीग आयोजित की. इसके पीछे दो वजह होती है. एक तो पंजा होता है दूसरा जो उस क्षेत्र का टूरिज्म है उसकी पहचान दुनियाभर में होती है. उन्होंने कहा कि, जब लोग कोने कोने से आते हैं तो उन्हें पता चलता है कि, किले के साथ यहां और भी बहुत सी चीजे हैं. क्षेत्र की क्वालिटी है. जिनके बारे में भी जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रो पंजा में एक सोशल मेसेज भी हैं कि, खिलाड़ियों में दिव्यांग खिलाड़ियों को भी साथ मिलाकर इसका आयोजन होता है.