मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी से खास बातचीत में बोले एमपी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया- कांग्रेस ने पक्षपातपूर्ण किया था परिसीमन, इसबार फेयर होंगे पंचायत चुनाव

Exclusive Interview: ईटीवी भारत से एमपी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने खास बातचीत में कई मसलों पर बात की. जहां उन्होंने प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर जारी तैयारियों की जानकारी दी. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के परिसीमन को षड्यंत्र बताया. उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP panchayat elections) फेयर होंगे.

Exclusive Interview
एमपी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया

By

Published : Dec 6, 2021, 4:02 PM IST

भिंड।(Exclusive Interview) देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री (MP Corona new variant Omicron) ने सरकारों को चिंता में डाल दिया है, यही वजह है की केंद्र हो या मध्य प्रदेश की सरकार एक बार फिर अलर्ट मोड पर है, दूसरी ओर प्रदेश में पंचायत चुनाव भी होने जा रहे हैं, जहां परिसीमन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं. इन मुद्दों पर प्रदेश की शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

एमपी सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया
सवाल- कोरोना के बढ़ते ख़तरे के साथ लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में भी विस्तार किया जा रहा है, भिंड ज़िले में कैसी व्यवस्था है?
जवाब-कोरोना में बच्चों के स्वास्थ्य और ख़तरे को देखते हुए भिंड ज़िले में 600 लाख रुपय लागत के स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है, ऑक्सीजन के मामले में अब भिंड आत्मनिर्भर हो गया है. साथ ही तीसरी लहर के ख़तरे (MP Corona new variant Omicron) को देखते हुए बच्चों के लिए अलग से 15 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है. जिसमें बच्चों के इलाज के लिए ज़रूरी सभी इक्विप्मेंट लगाए गए हैं. इसके लिए मध्यप्रदेश और भारत सरकार दोनों से ही भिंड ज़िले के लिए पूरा सहयोग मिला. आज अगर देखें तो 5 साल पहले और अब के ज़िला अस्पताल में ज़मीन-आसमान का फ़र्क़ नज़र आता है, सुविधाएं बहुत बेहतर हुईं है, जिसमें हमारे डॉक्टर्स का अहम योगदान रहा है.

सवाल- देश में ओमिक्रोन की एंट्री हो चुकी है (MP Minister Bhadauria on Corona new variant), हमारे प्रदेश में सरकार कितनी अलर्ट है?
जवाब-देश के प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तक ने हमारी कैबिनेट मीटिंग में इन सभी विषयों पर बातचीत की है, हम सभी प्रभार के मिनिस्टर्स, सांसद और विधायकों को भी दिशा निर्देशित दिए हैं कि इस विषय पर चिंता करना है, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर कोविड गाइडलाइन के पालन को देखते हुए हम सभी प्रयास कर रहे हैं. देश में 100 करोड़ से ज़्यादा वैक्सिनेशन हो चुका है. जो और बचे हुए लोग हैं उनका भी वैक्सीनेशन हम लोग जागरूकता के साथ कराएंगे.

सवाल- पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ कांग्रेस ने कई तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. 2014 के परिसीमन पर भी सवाल उठाए हैं?(Minister Bhadauria on Panchayat Election)
जवाब-इन सब विषय पर तो बोलना भी नहीं चाहिए, कांग्रेस ने षड्यंत्र पूर्वक ढंग से एक परिसीमन किया था, पक्षपात ढंग से परिसीमन किया था, हमने सिर्फ़ उस एक अध्यादेश को ख़त्म किया है, फ़ेयर चुनाव होंगे-अच्छे चुनाव होंगे (MP panchayat elections). ये जनता के चुनाव होते हैं, किसी पार्टी बेस चुनाव नहीं होते इसलिए इस विषय पर मुझे ज़्यादा नहीं बोलना है.


सवाल- दिग्विजय सिंह ने कल एक आरोप लगाया है कि, आरक्षण में नियम क़ानून का पालन नहीं हुआ महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें एक बार फिर आगे बढ़ गयी इससे पुरुष वर्ग को परेशानी आएगी?
जवाब- दिग्विजय सिंह मीडिया में रहने के लिए मज़ाक़िया भाव में कई बातें कहते हैं, इसलिए उन्हें कोई अब गम्भीरता से लेता नहीं है. उनके बारे में अब कुछ बोलना भी ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details