भिंड।भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित तो कर दिये लेकिन इसका असर अब दिखाई देने लगा है. पार्टी के मौजूदा उम्मीदवार और उनके समर्थक टिकट ना मिलने से नाराज नजर आ रहे हैं. यह असंतोष अब खुलकर सामने आने लगा है. ख़ासकर सिंधिया समर्थक जो कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए उनमें नाराजगी नजर आ रही है. भिंड जिले से सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का टिकट गोहद से काटने पर अब रणवीर समर्थक कार्यकर्ता अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. पूर्व विधायक रणवीर जाटव के एक समर्थक ने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखकर अपना विरोध जताया है.
गोहद की सीट पर खींचतान: बीजेपी के 39 प्रत्याशियों में सबसे चर्चित सीट गोहद की है. वजह सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का टिकट कटना है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रणवीर और उनके समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन अब विधानसभा चुनाव आए तो बीजेपी ने लाल सिंह को टिकट दे दिया. जिससे अब भाजपा बंटी दिखायी दे रही और अंतर्विरोध झलकने लगा है. गोहद से सिंधिया फैंस क्लब के जिला महासचिव जोगेंद्र भीमसेन गुर्जर, पूर्व विधायक रणवीर जाटव के समर्थक हैं. जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में गोहद से लाल सिंह आर्य का टिकट होने पर अपनी भावनाएं अपने खून से पत्र पर लिख कर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भेजी हैं.