भिंड।एमपी काचुनाव नजदीक आते ही धार्मिक स्थलों पर राजनेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. खास कर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बीते एक साल में तीसरी बार भिंड के रावतपुरा धाम में पत्नी साधना सिंह के साथ विशेष अनुष्ठान करने पहुंचे हैं. सीएम शिवराज रावतपुरा धाम पर महंत रविशंकर महाराज के पास सागर में सभा करने के बाद हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.
सीएम शिवराज पत्नी संग धार्मिक अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पत्नी संग किया धार्मिक अनुष्ठान:यहां पार्टी की स्थिति को लेकर सभी से सीएम शिवराज ने चर्चा की. इसके बाद सीएम ने रात विश्राम भी परिवार के साथ रावतपुरा धाम में ही किया. इसके बाद सीएम ने सोमवार की सुबह यहां कई पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पत्नी साधना सिंह के साथ अभिषेक कर विशेष धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया. इस दौरान रावतपुरा धाम महंत रविशंकर महाराज समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान पौधा रोपण करते हुए मंदिर परिसर में किया पौधारोपण, भूमिपूजन:विशेष पूजा अर्चना के बाद सीएम ने रावतपुरा धाम में मंदिर परिसर में पत्नी साधना सिंह के साथ पौधा रोपण किया. साथ ही संत रविशंकर महाराज के सानिध्य में रावतपुरा धाम में एक भवन निर्माण का भूमिपूजन भी सीएम ने किया. पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात कर कुछ देर चर्चा की. इसके बाद करीब 11 बजे सीएम हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान मौके पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद थे.
भिंड में सीएम शिवराज लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए - सागर में कांग्रेस और कुशवाहा समाज के नेता नजरबंद, शिवराज के पहुंचने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- MP Chunav 2023: जाट समाज ने की 10 टिकट की मांग, शिवराज ने खड़े किए हाथ, कमलनाथ बोले- मैं कर के दिखाउंगा
- MP Chunav 2023: गौरीशंकर बिसेन बोले- मेरी उम्र PM मोदी से कम, इसलिए रिटायर होने का सवाल ही नहीं
पूजापाठ से जीत सुनिश्चित करने के कयास:इससे पहले भी सीएम शिवराज पिछले साल हनुमान जयंती के दिन भी विशेष पूजा करने रावतपुरा धाम में राम लला के दर्शन को पहुंचे थे. दूसरी बार रावतपुरा धाम पहुंच कर आदिदेव शिवजी की 85 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था. लगातार उनके दौरों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम रावतपुरा धाम में अपनी अर्जी लगा रहे हैं.