मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रुक जाना नहीं योजना' के तहत फेल और वंचित छात्रों को मिला मौका, विशेष परीक्षा आज से शुरू - शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश में 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत 10वीं-12वीं के असफल छात्रों के लिए सोमवार से परीक्षा आयोजित की जा रही है. कोरोना संक्रमित होने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए छात्रों के साथ- साथ फेल हुए छात्र- छात्राओं को एक और मौका दिया जा रहा है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल
MP Board

By

Published : Aug 17, 2020, 10:02 AM IST

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्रों को साल बचाने का खास मौका मिलने जा रहा है. शिवराज सरकार ने द्वारा शुरू की गई 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए आज से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. परीक्षा से वंचित रहने वाले 12वीं के छात्रों की विशेष परीक्षा आज से शुरू हो रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब 12वीं की परीक्षा साल में तीसरी बार आयोजित होने जा रही है. ये सभी छात्र कोरोना महामारी के चलते जिला मुख्यालय में ही बनाए गए, परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कक्षा 12वीं के 250 छात्र विशेष परीक्षा में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले लॉकडाउन के चलते कक्षा 12वीं के स्थगित पेपरों की परीक्षा 9 जून से आयोजित हुई थी. परीक्षा में एमपी बोर्ड ने कोरोना पॉजिटिव और क्वारंटाइन किए गए छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी थी. बोर्ड का कहना था कि, ऐसे छात्रों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details