भिंड। ग्वालियर-चम्बल संभाग के कई जिलों में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय का एक प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक होने की सम्भावना जताई जा रही है. मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा गुरुवार को शुरू हो चुकी है, 12वीं का पहला पेपर अंग्रेज़ी विषय का है. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से था, लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर अंग्रेजी का एक प्रश्नपत्र तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होना बताया जा रहा है.
MP Board Exam 2022: 12वीं का प्रश्नपत्र समय से पहले लीक! ग्वालियर-चम्बल अंचल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अंग्रेजी का पेपर
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा शुरु हो चुकी है. ऐसे में ग्वालियर-चंबल अंचल में कुछ पेपर तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. प्रश्नपत्र सेक्शन-बी, सी और डी के बताए जा रहे हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल पेपर का सही पेपर से मिलान किया जाएगा, तभी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
कलेक्टर ने कही जानकारी लेने की बात
अंग्रेजी के यह प्रश्नपत्र सेक्शन-बी, सी और डी के बताए जा रहे हैं, जिनकी तस्वीरें भी साथ में वायरल हो रही हैं, इस सम्बंध में भिंड कलेक्टर सतीश कुमार का कहना है कि वे इस सम्बंध में जानकारी ले रहे हैं. पूर्व में भी इस तरह पेपर लीक होने की सूचना देखी गयी हैं, लेकिन बाद में वह किसी कोचिंग संस्थान द्वारा तैयार प्रैक्टिस पेपर निकल था. कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल पेपर का सही पेपर से मिलान किया जाएगा, तभी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल यह पेपर पूरे ग्वालियर-चम्बल अंचल के जिलों में तेजी से सरकुलेट हो रहा है.