भिंड।अक्सर निर्माण कार्य के दौरान होने वाले हादसों में वह मज़दूर वर्ग चपेट में आता है, जो रोज मज़दूरी कर कमाता और खाता है. भिंड में भी दो मज़दूरों की जान काम के दौरान चली गई. भिंड के अटेर रोड स्थित कबीर नगर इलाक़े में रहने वाले तुलाराम जाटव के घर में निर्माण कार्य चल रहा था.दूसरी मंजिल पर चल रहे निर्माण कार्य के लिए सोमवार को आधा दर्जन मजदूर गांधीनगर से मजदूरी करने के लिए आये हुए थे.
छत के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन :सोमवार देर शाम निर्माण कार्य खत्म होने वाला था, उसी दौरान अचानक छत के पास से बिजली की गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में दो मजदूर आ गये. इनमें से एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अशोक खन्ना नाम का दूसरा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद घटनास्थल से घायल मजदूर को आननफानन में जिला अस्पताल लाया गया.