भिंड।विशेष पुलिस महानिदेशक सीआईडी भोपाल जीपी सिंह और चम्बल जोन आईजी सुशांत कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के एसपी, सभी एसडीओपी समेत सभी थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. एसपी के मुताबिक भिंड जिले में लम्बे समय से चली आ रही रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की समस्या के विषय में सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. स्पेशल डीजी सीआईडी और आईजी चम्बल जोन ने बैठक में कहा कि रेत के अवैध खनन या परिवहन से संबंधित जो भी इस तरह की सूचनाएं मिलती हैं या जानकारी लगती है, इन पर तुरंत सख़्त कार्रवाई करते हुए नियंत्रित करें.
मिलीभगत मिली तो कड़ी कार्रवाई :सभी से कहा गया कि जो भी अवैध उत्खनन या अवैध परिवहन या ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियों होती हैं, उन पर सख़्त कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द रोक लगाने का प्रयास होना चाहिए. बैठक के दौरान दोनों ही अधिकारियों ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी भी दी है कि अगर किसी भी क्षेत्र में थाना प्रभारी या अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी की इन अवैध गतिविधियों में संलिप्तता की बात आती है या वह क्षेत्र में इस तरह कार्रवाई करने और रोक लगाने में असफल है तो उसके ख़िलाफ़ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी जाएगी. साथ ही जो कर्मचारी अच्छा कार्य करेंगे उनको सराहना के साथ सम्मानित भी किया जाएगा.