मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bhind: मनमानी कार्रवाई का नतीजा! CMO सस्पेंड, SDM को भोपाल किया अटैच

भिंड जिले के लहार में मनमानी कार्रवाई करने पर सीएमओ और एसडीएम दोनों पर गाज गिरी है. कोर्ट के स्टे ऑर्डर का सरलीकरण कर कार्रवाई करना दोनों को भारी पड़ा. जांच के बाद सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही लहार एसडीएम को भी भोपाल अटैच कर दिया है.

CMO suspended SDM also attached Bhopal
CMO सस्पेंड, SDM भी भोपाल किया अटैच

By

Published : Apr 21, 2023, 3:23 PM IST

भिंड।लहार नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण के नाम पर मनोज झा नाम के शख़्स का मकान तोड़ने पहुंचे नपा सीएमओ महेश पुरोहित की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जहां कार्रवाई के दौरान न्यायालय के स्टे ऑर्डर को देखने बावजूद मकान पर बुलडोज़र चलवाने पर सीएमओ को भीड़ ने पीटा. वहीं लहार विधायक के कहने पर मकान तोड़ने के आरोप लगने पर बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा द्वार धरना देने के बाद सीएमओ पुरोहित को कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से ग्वालियर अटैच कर दिया था. लेकिन ये कार्रवाई यही नहीं रुकी.

कमिश्नर ने किया निरीक्षण :गुरुवार को सीएमओ महेश पुरोहित को निलंबित किए जाने के आदेश भी मिल चुके हैं. हालांकि यह आदेश 19 अप्रैल को जारी हुआ लेकिन 20 अप्रैल को यह आदेश भेजा गया. गुरुवार को चम्बल कमिश्नर दीपक सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. कमिश्नर ने मकान की स्थिति के साथ ही दोनों पक्षों के वकीलों के साथ सभी साक्ष्य देखे. उसी आधार पर अब अपनी रिपोर्ट भी सौंपेंगे. वहीं इस पूरी कार्रवाई के दौरान भिंड कलेक्टर और एसपी भी मौक़े पर मौजूद थे.

एसडीएम को वल्लभ भवन में अटैच किया :लहार में व्यापारी मनोज झा के मकान पर की गई अनैतिक कार्रवाई के दौरान नगरपालिका सीएमओ के अलावा एसडीएम और तहसीलदार की भी मौजूदगी रही. लहार एसडीएम आरए प्रजापति पर भी कार्रवाई करते हुए शासन द्वारा उन्हें भोपाल अटैच कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में एसडीएम को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन के पद पर पदस्थ करते हुए भोपाल भेज दिया है.

भिंड जिले की ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी नेता ने लगाया नेता प्रतिपक्ष पर आरोप :इस प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाने और धरना देने वाले बीजेपी नेता अम्बरीश शर्मा ने भी सरकार का धन्यवाद दिया है. साथ उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार करती आयी है. नेता प्रतिपक्ष ने भी लहार में अनुसूचित जाति का रास्ता बंद कर अपना मकान बनाया है. उन्होंने अपने गृह ग्राम में भी आम रास्ता बंद कर रखा है. अम्बरीश शर्मा ने कहा कि पीड़ित वेल्डिंग व्यापारी मोहन झा के साथ डॉ. गोविंद सिंह ने पहले भी दबंगई दिखाते हुए 2002 में उनका मकान तुड़वाया था. लेकिन इतने पर भी तसल्ली नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details