भिंड।प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह की अध्यक्षता में जिले की विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, पाठ्यपुस्तक विकास निगम अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ, संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम अध्यक्ष रणवीर जाटव, विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, एडीएम जेपी सैयाम सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
जल जीवन मिशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं :प्रदेश के राजस्व, परिवहन और जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने विभागीय समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेकर जिले की प्रगति की स्थिति जानने के साथ निर्देश दिये कि यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी. हर हाल में फील्ड पर उतरें.