मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bhind : सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए लहार ब्लॉक में रोजगार कैंप, भिंड जिले में 14 नवंबर तक मिलेगा अवसर

बेरोज़गार युवाओं को रोजगार दिलाने की मंशा के तहत ज़िले भर में 7 नवम्बर से 14 नवम्बर तक रोज़गार कैंप का आयोजन किया जा रहा. इसी के तहत शुक्रवार 11 नवम्बर को लहार अनुभाग में रोज़गार मेला आयोजित किया जा रहा है. अब तक अटेर, भिंड के अलावा गोहद में सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए रोजगार मेला लगाया जा चुका है.

MP Bhind Employment camp
सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए लहार ब्लॉक में रोजगार कैंप

By

Published : Nov 11, 2022, 2:08 PM IST

भिंड।जिला सीईओ जेके जैन के मुताबिक 11 नवम्बर से लेकर 14 नवम्बर तक प्रतिदिन भिंड जिले के अलग अलग अनुभाग में रोजगार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं. शुक्रवार को लहार ब्लॉक में रोज़गार कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें इच्छित युवा भाग ले सकते हैं . 18-35 वर्ष तक के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं.

बालाघाट में रोजगार मेले का आयोजन, कृषि मंत्री ने कहा- छोटे किसानों का बीमा प्रीमियम भरने पर विचार कर रही है सरकार

8 से 35 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी भाग लें :सीइओ के मुताबिक़ ये रोजगार कैम्प एसआईएस कंपनी रीजनल ट्रेनिंग सेंटर आरटीसी सिंगरौली के द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए लगाए जा रहे हैं, जिनके 18 से 35 वर्ष की उम्र तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. इस पोस्ट के लिए योग्यता भी 10वीं पास या फेल निर्धारित की गई है. बता दें कि अब तक अटेर, भिंड के अलावा गोहद में सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए रोजगार मेला लगाया जा चुका है. वहीं आगामी 12 नवम्बर को मेहगाँव और रौन ब्लॉक में 14 नवम्बर को कैंप का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details