भिंड। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर समस्त सेक्टर अधिकारी, सीएमओ और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में लगभग 2.5 लाख आयुष्मान कार्ड बनाना शेष हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने अमले को एक्टिवेट करें और विशेष ड्राइव चलाकर कैम्प लगाकर आने वाले दिनों में इन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.
आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं :उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड कैम्प एवं आयुष्मान कार्ड के लाभ का व्यापक प्रचार प्रसार होना चाहिए. हर शासकीय कार्यालय में बैनर लगवाए जाएं, जन अभियान परिषद अपने स्तर से प्रचार प्रसार करें, राशन की दुकानों, मदिरा दुकानों और पेट्रोल पंपों पर फ्लैक्स, बैनर लगा होना चाहिए. स्कूलों में भी कैंप का आयोजित किए जायें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना से वंचित ना रहे.