मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चौंकिए नहीं .. यहां भक्तों की प्रसादी बनाने के लिए हो रहा JCB और मिक्सर मशीन का इस्तेमाल [VIDEO] - बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कुमार शास्त्री

चंबल के भिंड जिले के दंदरौआ धाम पर बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेन्द्र कुमार शास्त्री (Bageshwa dham Dhirendra shastri katha) की हनुमान कथा चल रही है. इसमे ग्वालियर, चंबल अंचल सहित देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सभी भक्तों के खानपान की भी व्यवस्था दंदरौआ धाम मंदिर में की गई है. भक्तों के लिए यहां जो भंडारा प्रसाद बनाया जा रहा है, वह देखने के काबिल है. प्रसाद बनाने के लिए जेसीबी लगी हुई हैं. इसके साथ ही मिस्कर मशीन (JCB mixer machine make prasad) का इस्तेमाल हो रहा है.

JCB and mixer machine used for make prasad
भक्तों के लिए प्रसादी बनाने के लिए हो रहा JCB

By

Published : Nov 17, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 1:19 PM IST

ग्वालियर।भिंड जिले के दंदरौआ धाम में भक्तों के लिए भंडारा बनाया जा रहा है. लगभग 400 क्विंटल आटा के अलावा गुड़ के मालपुआ और कई क्विंटल आलू की सब्जी बनाई जा रही है. इसे बनाने में जेसीबी (JCB) मशीन और छत डालने वाली मिक्सर मशीन का सहारा लिया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

JCB and mixer machine used for make prasad

बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं भक्त : गौरतलब है कि इस समय प्रसिद्ध दंदरौआ धाम जिन्हें डॉक्टर वाले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है. वहां इस समय हनुमान कथा चल रही है. कथा के लिए प्रसिद्ध बागेश्वर धाम की कथा वाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री आए हुए हैं. इस वजह से रोज बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो रही है और उनके लिए रोज प्रसादी बनाई जाती है.

दंदरौआ धाम में लग रहा बागेश्वर सरकार का दरबार, दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर [Video]

विशाल बर्तनों का इस्तेमाल : प्रसादी के लिए सब्जी बनाने के लिए यहां मैन पॉवर की जगह मशीनों से काम किया जा रहा है. जेसीबी और छत डालने वाली मिक्सर मशीन से सब्जी बनाई जा रही है. प्रसादी बनाने के लिए विशाल बर्तनों का उपयोग किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पर तैया(सब्जी बनाने वाला बर्तन) प्रदेश का सबसे बड़ा बर्तन है और इसी में प्रसादी के लिए सब्जी बनाई जा रही है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details