मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bhind Crime News : दलित किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद पुलिस को शव की फीमर रिपोर्ट का इंतजार - पुलिस को शव की फीमर रिपोर्ट का इंतजार

भिंड जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय दलित लड़की के क्षत-विक्षत शव की बरामदगी के मामले जांच तेज कर दी है. पिछले सप्ताह इस किशोरी का कथित तौर पर उसके गांव से अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की ये वारदात एक खेत से हुई थी. इस किशोरी की फीमर (जांघ की हड्डी) को सागर जिले की एक फोरेंसिक प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा गया है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं. (Death of a Dalit teenager) (Police waiting femur report) (Death teenager suspicious circumstances) (Bhind minor murder) (Bhind Crime News)

MP Bhind Crime News
दलित किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत फीमर रिपोर्ट का इंतजार

By

Published : Oct 25, 2022, 9:32 AM IST

भिंड।किशोरी के शव मिलने के गंभीर मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चंबल रेंज) राजेश चावला ने पीटीआई को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसकी फीमर की हड्डी को संरक्षित कर सागर जिले की एक फॉरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है. बता दें कि इस मामले में इसके आगे पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.आईजी चावला ने कहा कि हमने जांच प्रक्रिया में तेजी लाई है ताकि हम रिपोर्ट (फीमर टेस्ट) तेजी से प्राप्त कर सकें.

नाराज लोगों ने किया था प्रदर्शन :बता दें कि 11 वीं कक्षा की छात्रा का शव मिलने के बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया था एक व्यस्त सड़क को जाम कर दिया था. नाराज लोगों की मांग की थी कि उसके हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. बहुजन समाज पार्टी के भिंड जिला प्रमुख दिलीप बौध ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद हत्या की गई है. वही, पुलिस के अनुसार, लड़की की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हुई है. सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा. कथित तौर पर उसका अपहरण तब किया गया था जब वह 19 अक्टूबर को स्कूल से लौट रही थी.

19 अक्टूबर से थी लापता:जानकारी के मुताबिक जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ निवासी नाबालिग छात्रा 19 अक्टूबर को घर से ऊमरी कस्बे में स्थित अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन जब देर शाम तक वह वापस घर नही पहुंची तो चिंतित परिजन ने पतासाजी की. जानकारी मिली कि वह अपने स्कूल पहुंची ही नहीं, ना हाई किसी नाते रिश्तेदार को कोई खबर थी. जब कहीं से कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन ने ऊमरी पुलिस थाने में जाकर बेटी के गुम होने की शिकायत की.

Bhind : चार दिन से गायब छात्रा का खेतों में मिला शव, परिजनों ने चक्काजाम कर घंटों मचाया हंगामा

खेत से मिला था शव :अपहरण की घटना के बाद उसके दादा द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था. इसके बाद लड़की का शव उसके गांव के पास एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. उसका स्कूल बैग और साइकिल जिसे वह स्कूल ले गई थी, भी बरामद किया गया था. (Death of a Dalit teenager)

(Police waiting femur report) (Death teenager suspicious circumstances) (Bhind minor murder) (Bhind Crime News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details