भिंड।किशोरी के शव मिलने के गंभीर मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चंबल रेंज) राजेश चावला ने पीटीआई को बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसकी फीमर की हड्डी को संरक्षित कर सागर जिले की एक फॉरेंसिक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है. बता दें कि इस मामले में इसके आगे पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.आईजी चावला ने कहा कि हमने जांच प्रक्रिया में तेजी लाई है ताकि हम रिपोर्ट (फीमर टेस्ट) तेजी से प्राप्त कर सकें.
नाराज लोगों ने किया था प्रदर्शन :बता दें कि 11 वीं कक्षा की छात्रा का शव मिलने के बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया था एक व्यस्त सड़क को जाम कर दिया था. नाराज लोगों की मांग की थी कि उसके हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. बहुजन समाज पार्टी के भिंड जिला प्रमुख दिलीप बौध ने आरोप लगाया कि नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद हत्या की गई है. वही, पुलिस के अनुसार, लड़की की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हुई है. सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा. कथित तौर पर उसका अपहरण तब किया गया था जब वह 19 अक्टूबर को स्कूल से लौट रही थी.
19 अक्टूबर से थी लापता:जानकारी के मुताबिक जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ निवासी नाबालिग छात्रा 19 अक्टूबर को घर से ऊमरी कस्बे में स्थित अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन जब देर शाम तक वह वापस घर नही पहुंची तो चिंतित परिजन ने पतासाजी की. जानकारी मिली कि वह अपने स्कूल पहुंची ही नहीं, ना हाई किसी नाते रिश्तेदार को कोई खबर थी. जब कहीं से कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन ने ऊमरी पुलिस थाने में जाकर बेटी के गुम होने की शिकायत की.