भिंड।शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन की खोज में मेट्रोमोनियल साइट्स का चलन बढ़ा है. कई जोड़ियां इन्ही वेबसाइट्स के जरिए बनी हैं, लेकिन अब ठग भी शादी के लिए वर-वधू की ऑनलाइन चलाशी का फ़ायदा उठाने लगे हैं. दो साल पहले जूलियस जॉन्स नाम के नाइजीरियन शख़्स ने भिंड की एक लड़की को फंसाकर शादी के नाम पर लाखों रुपय ऐंठे थे. अब एक ऐसे और ठग को भिंड पुलिस ने गुजरात से पकड़ा है. जिसने ना सिर्फ़ भिंड बल्कि अलग-अलग राज्यों में मेट्रोमोनियल वेबसाइट (shaadi.com) के ज़रिए फंसाकर या तो उनसे शादी की या शादी का वादा कर उन्हें अपने जाल में फंसाया. इस ठग ने युवतियों को फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया.
फर्जी आईडी बनाकर रचाई शादी :मामले का खुलासा तब हुआ, जब भिंड की रहने वाली एक युवती को गुजरात के सुरेंद्र नगर के रहने वाले मितुल डोषी ने अपना शिकार बनाया. भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मितुल ने मेट्रोमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई और खुद को तलाकशुदा बताते हुए मैच मेकिंग के जरिए भिंड के रहने वाली युवती से सालभर पहले शादी रचा ली. शादी के बाद उसने युवती के अश्लील वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना शुरू कर दिया. तीन महीने तक ब्लैकमेल होने के बाद जब उसने रुपय देने से इनकार किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल कर दिए. जब युवती ने अपने स्तर पर पता किया तो आरोपी की आईडी फर्जी निकली. साथ ही पता चला कि वह इस तरह के कृत्य पहले भी कर चुका है.