मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Bhind: पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रचते 4 बदमाश गिरफ्तार, हथियार व चोरी का सामान जब्त

भिंड में पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रच रहे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इन बदमाशों ने चोरी की वारदात का भी खुलासा किया है. इनसे हथियारों के साथ ही चोरी का सामान बरामद किया गया है.

MP Bhind 4 miscreants arrested
पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रचते 4 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Apr 25, 2023, 7:26 AM IST

भिंड।बीते कुछ दिनों से ज़िले के ग्रामीण अंचलों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई. पुलिस को यही चोर गिरोह के सदस्य लूट की वारदात की प्लानिंग करते मिल गए. भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया गया कि अचानक बढ़ी चोरी की वारदातों से परेशान पुलिस द्वारा चोरों को गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे थे. रविवार- सोमवार दरमियानी रात क़रीब 1 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग गोरमी के पेट्रोल पंप को लूटने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बाद मेहगांव एसडीओपी ने तुरंत गोरमी पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए.

अंधेरे में बैठकर पेट्रोल पंप लूटने की साजिश :जब पुलिस बताए गए स्थान रामनाथ कॉलेज पर पहुंची तो यहां अंधेरे में 5 लोग नरवरिया पेट्रोल पंप लूटने की प्लानिंग करते मिले. सभी के पास हथियार थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें चारों और से घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया. इन बदमाशों में चार पुलिस के हाथ आए लेकिन मास्टरमाइंड अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं जब चारों आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 2 अवैध 315 बोर देसी कट्टे, चार जिंदा राउंड, ताला करने वाला सरोता, एक धारदार धारिया, एक लोहे का छोटा सब्बल मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी की वारदात में इन्हीं बदमाशों का हाथ :जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गिरोह के कुछ सदस्य उत्तरप्रदेश और कुछ भिंड जिले के रहने वाले हैं. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से भिंड ज़िले में चोरी कर रहे हैं. हाल ही में गोरमी और नुन्हाढ़ में हुई चोरी का भी खुलासा हो गया. इन वारदातों को भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों से दोनों ही गांवों में हुई चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है. एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि इन बदमाशों पर एमपी के अलावा यूपी के कई थानों में डकैती और लूट जैसी धाराओं में मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details