भिंड।बीते कुछ दिनों से ज़िले के ग्रामीण अंचलों में चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. लेकिन पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई. पुलिस को यही चोर गिरोह के सदस्य लूट की वारदात की प्लानिंग करते मिल गए. भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया गया कि अचानक बढ़ी चोरी की वारदातों से परेशान पुलिस द्वारा चोरों को गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे थे. रविवार- सोमवार दरमियानी रात क़रीब 1 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग गोरमी के पेट्रोल पंप को लूटने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके बाद मेहगांव एसडीओपी ने तुरंत गोरमी पुलिस को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए.
अंधेरे में बैठकर पेट्रोल पंप लूटने की साजिश :जब पुलिस बताए गए स्थान रामनाथ कॉलेज पर पहुंची तो यहां अंधेरे में 5 लोग नरवरिया पेट्रोल पंप लूटने की प्लानिंग करते मिले. सभी के पास हथियार थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें चारों और से घेराबंदी करते हुए पकड़ने का प्रयास किया. इन बदमाशों में चार पुलिस के हाथ आए लेकिन मास्टरमाइंड अंधेरे का फ़ायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं जब चारों आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास 2 अवैध 315 बोर देसी कट्टे, चार जिंदा राउंड, ताला करने वाला सरोता, एक धारदार धारिया, एक लोहे का छोटा सब्बल मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.