भिंड के किशुपुरा में री-पोलिंग में हुआ 47.18 फीसदी मतदान, पहली बार से 40 प्रतिशत कम हुई वोटिंग
MP Assembly Election 2023 Re Polling:मध्य प्रदेश में 21 नवंबर को एकमात्र भिंड जिले की अटेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किशुपुरा गांव की पोलिंग क्रमांक 71 पर पुर्न मतदान आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार यहां 50 फीसदी मतदाताओं ने भी वोट डालने में रुचि नहीं दिखाई.
भिंड। जिले के किशुपुरा में मंगलवार सुबह सात बजे से पुनर्मतदान की प्रक्रिया पुलिस के कड़े पहरे में शुरू हुई. शुरुआती एक घंटे बाद लगभग 52 वोट डाले गए थे, लेकिन 1223 मतदाताओं की इस पोलिंग पर शाम 6 बजे तक मात्र 47.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस पुनर्मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम पराग जैन ने बताया 'आज हुए मतदान में किसी तरह की कोई हिंसा की घटना सामने नहीं आई है. मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण खत्म हुई है.
50 फीसदी भी नहीं हो सका मतदान: निर्वाचन अधिकारी पराग जैन के अनुसार मतदान केंद्र क्रमांक 71 किशुपुरा नंबर 3 पर 1223 मतदाता पंजीकृत है. जिनमें पुरुष 632 और 591 महिला मतदाता हैं, लेकिन इस पुनर्मतदान प्रक्रिया में कुल 577 मतदातों ने ही वोट डाले हैं. जिसकी वजह पूर्व में 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान दर्ज 87 प्रतिशत मतदान की अपेक्षा 21 नवंबर के री-पोल में मतदान प्रतिशत घटकर 47.18 प्रतिशत रह गया है.
वोट डालने के लिए लाइन में लगे मतदाता
लोगों ने नहीं दिखाई री-पोलिंग में रुचि:पराग जैन के मुताबिक इस मतदान प्रतिशत की इस गिरावट के पीछे त्योहार के बाद लोगों का वापस बाहर जाना और री पोलिंग की वजह से ज्यादा रुचि नहीं लेना माना जा सकता है. मतदान के बाद पोलिंग बूथ पर मौजूद मतदान दल पुलिस की देख रेख में ईवीएम सेटअप को सील कर स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हो चुकी है.
प्रदेश में एक मात्र पोलिंग बूथ पर हुआ पुनर्मतदान:गौरतलब है कि 17 नवंबर को जब मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा के लिए चुनाव आयोजित कराए गए थे. उस दौरान अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशुपुरा नंबर 3 के पोलिंग बूथ क्रमांक 71 पर हुए मतदान के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे केंद्र पर एक व्यक्ति द्वारा मतदान प्रभावित करना दिखाई दे रहा था और बीजेपी प्रत्याशी अरविंद भदौरिया की शिकायत और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव की गोपनीयता भंग होने को लेकर निर्वाचन आयोग ने इस केंद्र पर पुनर्मतदान के निर्देश दिए थे.