मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhadoria Submit Nomination: मंत्री अरविंद भदौरिया ने दाखिल किया अटेर से नामांकन, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रहे मौजूद - मंत्री अरविंद भदौरिया ने नामांकन भरा

मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों में नाम निर्देशन पत्र जमा करना शुरू कर दिया है. भिंड में भी बीजेपी के अटेर विधानसभा से प्रत्याशी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

Bhadoria Submit Nomination
अरविंद भदौरिया ने भरा नामांकन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 10:51 PM IST

भिंड। विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी समय रहते अपने नामांकन दाखिल करने निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अटेर से चुनाव मैदान में उतरे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. जहां मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व सांसद भगीरथ प्रसाद की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.

जनता से की वोट की अपील:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान बताया कि "अरविंद भदौरिया का नामांकन दाखिल कराने आये थे. साथ ही उन्होंने भिंड़ की जानता से भी अनुरोध किया है कि इस बार भी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान कर प्रदेश बीजेपी की सरकार स्थापित कराने में सहयोग करे.

यहां पढ़ें...

'नाराज कार्यकर्ताओं से करेंगे बात': इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार पार्टी का बूथ लेवल कार्यकर्ता भी मजबूती से चुनाव में मेहनत कर रहा है. जिसके बल पर भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को जड़ से हराने का काम कर प्रदेश में सरकार स्थापित करेगी. वहीं उन्होंने टिकट काटने से उत्पन्न हो रहे रोष और नाराज कार्यकर्ताओं पर पूछे सवाल पर कहा कि, संगठन में बहुत से उम्मीदवार होते हैं, लेकिन टिकट एक को ही मिल पाता है. जो भी कार्यकर्ता है, हम उनसे बात करेंगे और मना कर काम पर लगायेंगे. बता दें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी अरविंद भदौरिया के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने भिंड पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details