भिंड। विधानसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी समय रहते अपने नामांकन दाखिल करने निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में अटेर से चुनाव मैदान में उतरे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. जहां मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व सांसद भगीरथ प्रसाद की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.
जनता से की वोट की अपील:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान बताया कि "अरविंद भदौरिया का नामांकन दाखिल कराने आये थे. साथ ही उन्होंने भिंड़ की जानता से भी अनुरोध किया है कि इस बार भी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में मतदान कर प्रदेश बीजेपी की सरकार स्थापित कराने में सहयोग करे.