भिंड।मध्य प्रदेश में चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस में नाराज नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. एक और प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट लहार में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को हराने के लिए बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा के समर्थन में खुद मुख्यमंत्री मैदान में नजर आ रहे हैं, तो वहीं इस बीच टिकट कटने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
पूर्व विधायक ने इस्तीफे में इस तरह व्यक्त की नाराजगी: "मैने भाजपा संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया है. सदैव संगठन के हित में कार्य किया, लेकिन चूंकि संगठन ने पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेता को बढ़ावा देकर बिना किसी को सुने चुनावी रण में उतारकर पार्टी में लोकतंत्र की हत्या की गई है. ऐसे में मेरा उनके लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा."
बीजेपी करेंगी मनाने की कोशिश: पूर्व विधायक रसाल सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर इस्तीफे की कॉपी पोस्ट कर बीजेपी छोड़ने की सूचना सार्वजनिक की है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लहार में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने व्हाट्सएप पर उनका इस्तीफा देखा है. उनसे बात करेंगे की उन्हें क्या नाराजगी है, बीजेपी जिला अध्यक्ष के मुताबिक रसाल सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. जिन्हें मनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. जो असंतोष मन में है. उसे दूर करने का प्रयास बीजेपी की और से किया जाएगा. ज़िला अध्यक्ष ने इस बात का भी जिक्र किया की बीजेपी में जब भी कोई निर्णय होता है, तो वह संगठन द्वारा लिया जाता है और उसे सभी को मान्य करना होता है."