भिंड। बीते 33 सालों से बीजेपी की पहुंच से दूर भिंड की लहार विधानसभा सीट को आगामी चुनाव में हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में उतर चुके हैं. जनता का भरोसा और अपना वोट बैंक बनाने के लिए सौगातों के पिटारे खोलने की तैयारी है. शुक्रवार को बीजेपी के ये दोनों दिग्गज लहार में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं. ये सम्मेलन इसलिए भी भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की अजेय सीट है. यहां जनता को लुभाने का कोई मौका बीजेपी चूकना नहीं चाहती है.
मुख्यमंत्री देंगे 559 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: लाड़ली बहना सम्मेलन में शिरकत करने के साथ सीएम शिवराज सिंह यहां सौगातों की भी बरसात करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करीब 137 करोड़ से अधिक राशि के 31 विकासकार्यों का ई-लोकार्पण और लगभग 422 करोड़ रुपये लागत के ई-भूमिपूजन करने वाले हैं. यानि 559 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात जनता को देंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ सीएम जनदर्शन में जनता से भी सीधे संवाद करेंगे.