मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP BSP Released 2nd List: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जबलपुर, भिंड, सीहोर समेत 9 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल - एमपी बसपा ने 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणा से पहले ही राजनीतिक दलों द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा का दौर जारी है. भारतीय जनता पार्टी के बाद अब बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें जबलपुर पूर्व के साथ भिंड, सीहोर समेत 9 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम साफ कर दिए हैं.

MP BSP Released 2nd List
बसपा ने जारी की दूसरी लिस्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 10:15 PM IST

भिंड।भारतीय जनता पार्टी के बाद अब बहुजन समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. भले बसपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा ना हो, लेकिन चुनाव में खासा दखल रखने वाली बसपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले अपने प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. जिसके पीछे वजह मानी जा रही है कि प्रत्याशियों को तैयारी का ज्यादा समय मिल जाएगा.

इन सीटों पर हुई प्रत्याशियों की घोषणा: बसपा की दूसरी लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों के नाम दिए गए हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में जबलपुर पूर्व, अमरपाटन, भिंड, बैरसिया सीहोर, सोनकच्छ, घटिया, गुन्नौर और चंदला विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

बसपा ने दूसरी लिस्ट जारी की

इन उम्मीदवारों को मिला चुनाव का टिकट

  1. जबलपुर पूर्व (अजा) - बालकिशन चौधरी
  2. अमरपाटन - छन्गेलाल कोल
  3. भिण्ड- रक्षपाल सिंह कुशवाह
  4. बैरसिया (अजा)- विश्राम सिंह बौध्द
  5. सीहोर - कमलेश दौहरे
  6. सोनकच्छ (अजा) - डॉ. एस.एस. मालवीय
  7. घटिया (अजा)- जीवन सिंह देवड़ा
  8. गुन्नौर (अजा) - देवीदीन आशू
  9. चंदला (अजा) डी.डी. अहिरवार (दीनदयाल)

यहां पढ़ें...

रामबाई का नाम अब तक नहीं: बता दें कि इससे पहले बहुजन समाजवादी पार्टी ने पहली सोची में सात उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस तरह अब तक कुल 16 उम्मीदवार पार्टी की ओर से फाइनल किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक दोनों ही लिस्ट में वर्तमान में मध्य प्रदेश में बसपा की एकमात्र विधायक रामबाई का नाम नहीं आया है. उम्मीद की जा रही है ये आगामी सूची में बहुजन समाजवादी पार्टी उन्हें भी बतौर प्रत्याशी इस बार भी चुनाव में उतार सकती है.

बीजेपी जारी कर चुकी दूसरी लिस्ट: आपको बता दें 25 सितंबर को बीजेपी भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर चुकी है. जिसमें 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है. इस लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्री सहित 4 सांसदों के नाम शामिल है. वहीं इसके दूसरे दिन बीजेपी ने तीसरी लिस्ट भी जारी की. जिसमें एक प्रत्याशी अमरवाड़ा से मोनिका बट्टी के नाम का ऐलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details