मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी, सरकार और कॉर्पोरेट का फूंका पुतला - कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का किसान देश भर में विरोध कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर डटे लाखों किसानों के समर्थन में आज भिंड में भी किसानों का प्रदर्शन हुआ, इसी के तहत जिला मुख्यालय पर किसानों ने केंद्र सरकार और कॉर्पोरेट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया.

Movement of farmers against fram bills continues in Bhind
सरकार और कॉर्पोरेट का फूंका पुतला

By

Published : Dec 6, 2020, 1:24 AM IST

भिंड।किसान देश भर मेंकेंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर डटे लाखों किसानों के समर्थन में आज भिंड में भी किसानों का प्रदर्शन हुआ. इसी के तहत जिला मुख्यालय पर किसानों ने केंद्र सरकार और कॉर्पोरेट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी

भिंड में धरने पर किसान

दिल्ली के सिंध बॉर्डर पर आठ दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. जिसका समर्थन देश भर के सभी हिस्सों में किसान कर रहे है, भिंड जिला मुख्यालय पर भी भारतीय किसान यूनियन और मध्य प्रदेश किसान महासभा के बैनर तले किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की इन किसानों ने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की है.

सरकार को चेतावनी

पुतला दहन के साथ ही किसानों का कहना है की किसान विरोधी क़ानून वापस नही लेने की दशा में अब सरकार का विरोध और उग्र होगा आठ दिसंबर को भारत बंद की चेतावनी देने के साथ ही किसानों ने साफ कहा की तहसील और जिला मुख्यालय से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली कूच करेगा और सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा.

साल भर का राशन लेकर जाएंगे किसान

किसानों का कहना है कि सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का हिस्सा बने हैं, तो जिले के किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सालभर का राशन लेकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचेंगे और जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा चाहे कितना भी समय लग जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details