भिंड।किसान देश भर मेंकेंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली बॉर्डर पर डटे लाखों किसानों के समर्थन में आज भिंड में भी किसानों का प्रदर्शन हुआ. इसी के तहत जिला मुख्यालय पर किसानों ने केंद्र सरकार और कॉर्पोरेट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया.
भिंड में धरने पर किसान
दिल्ली के सिंध बॉर्डर पर आठ दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. जिसका समर्थन देश भर के सभी हिस्सों में किसान कर रहे है, भिंड जिला मुख्यालय पर भी भारतीय किसान यूनियन और मध्य प्रदेश किसान महासभा के बैनर तले किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की इन किसानों ने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की है.