मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिली मां-बेटे की लाश, पति ने प्रेमी पर जताई हत्या की आशंका - Mother-son corpse found

भिंड के गोहद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक महिला और बच्चे की लाश मिली थी, जिसकी पहचान महिला के पति ने कर ली है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Mother-son corpse found on railway track
रेलवे ट्रेक पर मिली मां-बेटे की लाश की हुई पहचान

By

Published : Feb 10, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:04 PM IST

भिंड। गोहद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रविवार को मिली मां-बेटे की लाश की शिनाख्त हो गयी है, मृतक गोरमी इलाके के रहने वाले थे, आशंका जताई जा रही है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रविवार सुबह गोहद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ी लाश देखकर लग रहा था कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है और शव को ट्रैक पर फेंक दिया गया है, लेकिन दोनों ही शवों की पहचान नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद गोहद थाना पुलिस ने बताया कि गोरमी से आए कुछ लोगों ने मृतकों की पहचान की है.

रेलवे ट्रेक पर मिली मां-बेटे की लाश की हुई पहचान

मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 8 फरवरी को गोरमी के एक गांव से दोपहर दवा लेने निकली थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद आस पड़ोस और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. जब पति ने घर में रखा संदूक देखा तो उसमें से पैसे और सामान भी गायब थे, तब पति ने इसकी शिकायत थाने में की. मृतका के पति ने हत्या के पीछे एक युवक पर शक जताया है. पति ने आशंका जताते हुए कहा कि उसकी पत्नी के उस युवक के साथ संबंध थे. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details