मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ आपदा से निपटने की मॉकड्रिल, हैं तैयार हम-कलेक्टर - Collector Satish Kumar

भिंड शहर के गौरी सरोवर में SDERF और होमगार्ड सैनिकों के द्वारा मॉकड्रिल की गई. बाढ़ के दौरान अलग अलग परिस्थितियों में किस तरह से SDERF की रेस्क्यू टीम रेस्क्यू करती है, इसका डेमो दिया गया. इस प्रदर्शन के समय भिंड कलेक्टर समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.

SDERF और होमगार्ड विभाग ने किया जॉइंट मॉकड्रिल
SDERF और होमगार्ड विभाग ने किया जॉइंट मॉकड्रिल

By

Published : Jun 23, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 2:17 PM IST

भिंड। शहर के गौरी सरोवर में SDERF और होमगार्ड सैनिकों के द्वारा बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर मॉकड्रिल की गई. दरअसल मानसून का समय आ गया है और बारिश के बाद नदी या तालाबों में उत्पन्न समस्याओं से कैसे बचा जाए, इसे लेकर SDERF और होमगार्ड सैनिकों ने मिलकर शहर के गौरी सरोवर में मॉकड्रिल की, इस दौरान डेमो दिया गया कि अगर SDERF की टीम मौजूद रहती है तो किस प्रकार से रेस्क्यू किया जाएगा, SDERF की टीम अगर मौजूद नहीं है और सिर्फ फोन से उन्हे सूचना मिली है, रेस्क्यू को लेकर तो कैसे परस्थिति से निपटना है. साथ ही इसका भी डेमो दिया गया कि अगर मौके पर कोई रेस्क्यू के लिए नाव नहीं है और कोई डूब रहा है, तो सिर्फ रस्सी के सहारे कैसे लोगों की जान बचाना है. डेमो के दौरान कलेक्टर और प्रशासन के दूसरे अफसर मौजूद रहे, कलेक्टर डेमो को लेकर संतुष्ट नजर आए और कहा कि हम हर सिचुएशन से निपटने के लिए तैयार हैं.

SDERF और होमगार्ड विभाग ने किया जॉइंट मॉकड्रिल

रियल टाइम सिचुएशन का डेमो
भिण्ड शहर के गौरी सरोवर में बाढ़ आपदा के समय रेस्क्यू ऑपरेशन का डेमोस्ट्रेशन SDERF और जिला सेनानी होमगार्ड टीम द्वारा किया गया, इसमें बाढ़ आपदा के समय टीम मौजूद है, तो बोट द्वारा लोगों को कैसे बचाया जा सकता है, इसके लिए रियल सिचुएशन बनायी गयी और SDERF जवानों को ही पानी में उतारा गया और पूरी प्रक्रिया का डेमो दिया गया.

गौरी सरोवर में मॉकड्रिल

संसाधनों के अभाव में रेस्क्यू का मॉकड्रिल

वहीं ऐसे हादसे जब टीम मौके पर न हो और कोई अनहोनी घट जाए तो कैसे रेस्क्यू करना है इसे लेकर भी डेमो दिया गया, साथ ही संसाधन के अभाव में कैसे रेस्क्यू करना है इसे लेकर भी डेमो दिया गया. साथ ही बोट न होने पर या अन्य संसाधन के अभाव में सिर्फ रस्सी और लाइफ जैकेट की मदद से डूब रहे व्यक्ति को कैसे बचाया जा सकता है, इसका भी एक रेस्क्यू कर डेमोस्ट्रेशन दिया गया.

गुना: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने लाल परेड ग्राउंड पर किया मॉकड्रिल

जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार-कलेक्टर

पूरा डेमो SDERF टीम ने भिंड कलेक्टर और प्रशासन के दूसरे अधिकारियों के सामने किया , इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने रेस्क्यू से जुड़े संसाधन भी देखे. कलेक्टर ने मीडिया से बात कर कहा कि बारिश के मौसम में कोई जनहानि न हो इसके लिए होमगार्ड और SDERF को टीम तैयार है, उनके resources और response का आज परीक्षण किया गया, यह बचाव की तैयारी है और जनता को संदेश है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

मानसून में बाढ़ आपदा से निपटने को तैयार भिंड प्रशासन
Last Updated : Jun 23, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details