भिंड। शहर के गौरी सरोवर में SDERF और होमगार्ड सैनिकों के द्वारा बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर मॉकड्रिल की गई. दरअसल मानसून का समय आ गया है और बारिश के बाद नदी या तालाबों में उत्पन्न समस्याओं से कैसे बचा जाए, इसे लेकर SDERF और होमगार्ड सैनिकों ने मिलकर शहर के गौरी सरोवर में मॉकड्रिल की, इस दौरान डेमो दिया गया कि अगर SDERF की टीम मौजूद रहती है तो किस प्रकार से रेस्क्यू किया जाएगा, SDERF की टीम अगर मौजूद नहीं है और सिर्फ फोन से उन्हे सूचना मिली है, रेस्क्यू को लेकर तो कैसे परस्थिति से निपटना है. साथ ही इसका भी डेमो दिया गया कि अगर मौके पर कोई रेस्क्यू के लिए नाव नहीं है और कोई डूब रहा है, तो सिर्फ रस्सी के सहारे कैसे लोगों की जान बचाना है. डेमो के दौरान कलेक्टर और प्रशासन के दूसरे अफसर मौजूद रहे, कलेक्टर डेमो को लेकर संतुष्ट नजर आए और कहा कि हम हर सिचुएशन से निपटने के लिए तैयार हैं.
रियल टाइम सिचुएशन का डेमो
भिण्ड शहर के गौरी सरोवर में बाढ़ आपदा के समय रेस्क्यू ऑपरेशन का डेमोस्ट्रेशन SDERF और जिला सेनानी होमगार्ड टीम द्वारा किया गया, इसमें बाढ़ आपदा के समय टीम मौजूद है, तो बोट द्वारा लोगों को कैसे बचाया जा सकता है, इसके लिए रियल सिचुएशन बनायी गयी और SDERF जवानों को ही पानी में उतारा गया और पूरी प्रक्रिया का डेमो दिया गया.
संसाधनों के अभाव में रेस्क्यू का मॉकड्रिल